Viral Video: बॉलीवुड तक पहुंचा Kacha Badam गाने का फीवर, फेमस कोरियोग्राफर Ganesh Acharya ने किया धांसू डांस

Published : Feb 10, 2022, 09:21 AM IST
Viral Video: बॉलीवुड तक पहुंचा  Kacha Badam गाने का फीवर, फेमस कोरियोग्राफर Ganesh Acharya ने किया धांसू डांस

सार

बॉलीवुड डांस कोरियोग्राफर गणेश आचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह ट्रेंडिंग गाने कच्चा बादाम पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इस डांस वीडियो को अब तक 11.8 मिलियन बार देखा जा चुका है।

टेंडिंग डेस्क : सोशल मीडिया एक ऐसा परफॉर्म है, जहां पर कोई भी चीज वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगता और कोई भी इंसान रातों-रात फेमस हो सकता है। उसी तरह से पश्चिम बंगाल के एक मूंगफली विक्रेता भुबन बड्याकर का गाना 'कच्चा बादाम' (Kacha Badam) इन दिनों इंटरनेट सेंसेशन बना हुआ है और लाखों-करोड़ों बार देखा जा चुका है। यह गाना सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और अब तो यह गाना बॉलीवुड तक जा पहुंचा। हाल ही में, बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य (ganesh acharya) ने भी इस गाने पर जमकर डांस किया और इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। आइए आपको भी दिखाते हैं मास्टर जी का यह धांसू डांस...

गणेश आचार्य का ये वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें उनके स्टूडेंट्स उनके साथ डांस कर रहे हैं। उन्होंने 'कच्छा बादाम' का अपना डांस वर्जन इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। यह देख हर कोई हैरान है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'ट्रेंड को अपने अंदाज में मैच करने की कोशिश कर रहा हूं।' 

मास्टर जी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक इसे 11.8 मिलियन यानी 1.8 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 6 लाख 57 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। वहीं, फैंस को उनके डांस मूव्स बेहद पसंद आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'सबसे हटके, मास्टर हमेशा मास्टर होता है।' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- 'इस गाने पर मैंने सबसे अच्छा डांस देखा।'

ये भी पढ़ें- गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर छाई नन्ही 'आलिया', Video हुआ वायरल

क्या है 'हिजाब'... जिसे लेकर छिड़ा हुआ है विवाद

मूंगफली बेचने वाले ने गाया कच्चा बादाम
वायरल गाना 'कच्छा बादाम' भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) नाम के एक साधारण मूंगफली बेचने वाले ने गाया है। पश्चिम बंगाल के बीरभूम के रहने वाले भुबन इस गाने से रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बन गए और अब हरियाणवी म्यूजिक वीडियो में भी परफॉर्म कर चुके हैं। भुबन ने बताया कि उन्होंने सड़कों पर लोगों का आकर्षित करने के लिए 10 साल पहले ये गाना बनाया था।

इन सिलेब्स ने किया कच्चा बादाम पर डांस
'बिग बॉस ओटीटी' फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने भी 'कच्चा बादाम' पर अपने ही अंदाज में डांस किया है। इस गाने पर उर्फी सड़क पर डांस करती नजर आई थीं। इसके अलावा शूटर दादी (Shooter Dadi) के नाम से मशहूर प्रकाशी तोमर (Prakashi Tomar) भी अपनी पोतियों के साथ 'कच्चा बादाम' गाने पर थिरकती नजर आईं थीं। सोशल मीडिया पर ये गाने टॉप ट्रेंड्स में से एक बना हुआ है।

ये भी पढ़ें- Viral Video: क्रिकेटर मोहम्मद शमी की वाइफ का धांसू अंदाज, 'पुष्पा' के गाने 'सामी-सामी' पर किया जोरदार डांस

अपनी ही शादी में दुल्हन ने 'oh antava' पर किया धांसू डांस, दूल्हा भी हुआ दंग, देखें वीडियो

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार