
इस्लामाबाद : पाकिस्तान (Pakistan) में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, दरअसल यहां पर एक गर्भवती महिला (pregnant women) ने अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर अपने सिर में कील ठोक (nail hammered into her head) ली है, दरअसल, उसको किसी ढोंगी बाबा ने बताया था कि अगर वह अपने सिर में कील ठोक लेती हो तो वह एक लड़के को जन्म देगी।
दर्द से कराह रही थी महिला
महिला के सिर से कील निकालने वाले डॉक्टर हैदर खान ने बताया कि पहले तो महिला ने खुद से कील निकालने की कोशिश, जब उससे कील नहीं निकली तो वह अस्पताल में पहुंची। उन्होंने कहा कि कील निकालते वक्त वह पूरी तरह से होश में थी लेकिन बहुत दर्द में थी। डॉक्टर ने बताया कि वह तीन बेटियों की मां है और वह गर्भवती थी। डॉक्टर ने कहा कि सिर में कील को ठोकने के लिए हथौड़े या अन्य भारी वस्तु का इस्तेमाल किया गया है।
पांच सेंटीमीटर तक सिर में घुस गई थी कील
एक एक्स-रे से पता चला कि पांच सेंटीमीटर (दो इंच) की कील ने महिला के माथे के ऊपरी हिस्से में ठोका था, हालांकि शुक्र की बात यह है कि कील उसके दिमाक तक नहीं पहुंची थी। महिला ने शुरू में अस्पताल के कर्मचारियों को बताया कि उसने अंधविश्वास के चक्कर में खुद के सिर में कील ठोक ली है। इस मामले को लेकर पेशावर पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जिसने भी महिला को यह सलाह दी है, उसे जल्द ही पकड़ा जाएगा।
यह भी पढ़ें-हवा में विमान के इंजन का कवर उड़ गया, सांसत में फंसी 70 यात्रियों की जान, जानिए फिर क्या हुआ
ज्ञात हो कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है, जहां पर पुरुषों की तुलना में महिलाओं को कम आंका जाता है, यहां पर महिआओं की आवाज दबा दी जाती है। यहां पर लोगों का मानना है कि एक बेटा बेटियों की तुलना में माता-पिता को बेहतर वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है। दरअसल, इस्लाम के कुछ स्कूलों की अस्वीकृति के बावजूद भी यहां पर के अधिकतर लोग सूफी रहस्य में विश्वास करते हैं, जिसके चलते पाकिस्तान में अक्सर ऐसी घटनाएं देखने को मिलती रहती हैं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News