सार
एलायंस एयर की एक फ्लाइट मुंबई एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची गई है, , दरअसल फ्लाइट जब टेक ऑफ कर रही थी तो इंजर कवर रनवे पर गिर गया था, जिससे फ्लाइट का इंजन साफ दिखने लगा था,
मुंबई : एलायंस एयर (Alliance Air) की एक फ्लाइट (flight) बुधवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai airport) से गुजरात के लिए बिना इंजन कवर (without its engine cover) के उड़ा भरी दी, दरअसल, फ्लाइट जब टेक ऑफ कर रही थी तो इंजर कवर रनवे पर गिर गया था, बताया जा रहा है कि इस दौरान फ्लाइट में 70 लोग सवार थे, हालांकि इस दौरान किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ और एलायंस एयर एटीआर 72-600 विमान (ATR 72-600) भुज में सुरक्षित रूप से उतरा। हालांकि इस मामले को लेकर जांच शुरू हो गई है।
डीसीजीए ने जांच शुरू की
फ्लाइट में उड़ान के वक्त 70 लोग सवार थे, जिसमें चार क्रू मेंबर और एक एयरक्राफ्ट मेंटिनेंस इंजीनियर शामिल थे। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation) (डीजीसीए) के एक अधिकारी ने कहा कि फ्लाइट भुज एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतर गई। इस घटना को लेकर जांच शुरू कर दी गई है।
खराब रखरखाव के चलते हो सकता है हादसा
अधिकारियों कहना है कि हो सकता है कि खराब रखरखाव के चलते यह हादसा हुआ हो, वहीं एविएशन एक्सपर्ट कैप्टन अमित सिंह का कहना है कि आमतौर पर इंजन का कवर हटने की घटना तब होती जब उसके कुंडी ठीक तरीके से बंद नहीं होती हैं। उड़ान से पहले ही चालक दल को इसे चेक करना चाहिए था। इतना ही नहीं क्रू मेंबर से यह सुनिश्चित करने की अपेक्षा की जाती है कि उड़ान शुरू करने से पहले इंजन काउल बैठा हो।
कवर के गिर जाने से विमान पर कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ता
अधिकारियों का कहना है कि इंजन के कवर के गिर जाने से विमान पर कोई बड़ा प्रभाव पड़ने की संभावना नहीं थी, हालांकि विमान के प्रदर्शन पर मामूली गिरावट जरूर आ सकती थी.