कर्मचारियों ने सोशल मीडिया पर डाल दिया बॉस का तुगलकी फरमान, इसे पढ़कर आपको भी आएगा गुस्सा

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वॉर्निंग लेटर (Warning Letter) वायरल हो रहा है। माना जा रहा है कि यह किसी कर्मचारी ने अपने बॉस के तुगलकी फरमान से नाखुश होकर पोस्ट किया है। बहरहाल, यूजर्स ऑफिस में इस तरह की चेतावनी देने वाले बॉस को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : May 6, 2022 5:49 AM IST / Updated: May 06 2022, 11:28 AM IST

नई दिल्ली। किसी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी ने अपने बाॅस का तानाशाही फरमान सोशल मीडिया (Social media) पर पोस्ट कर दिया है, जिसके बाद यह फरमान दुनियाभर में वायरल (Viral on worldwide) हो रहा है। कर्मचारी की ओर से पोस्ट की गई फोटो में देखा जा सकता है कि बात की शुरुआत ही चेतावनी के साथ की गई है। 

कर्मचारी ने अपने बॉस द्वारा ऑफिस में चिपकाए गए पत्र की जो फोटो शेयर की है, उसे सोशल मीडिया पर यूजर्स 'भयानक' करार दे रहे हैं। पत्र ने बाॅस ने कर्मचारियों को सूचित करते हुए कहा है कि ऑफिस में वर्किंग आवर (Working Hour) यानी काम के घंटों के दौरान कुछ भी खाना या पीना प्रतिबंधित है। बॉस ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि किसी सहकर्मी को काम के दौरान खाते-पीते हुए पकड़ा तो उस पर 20 डॉलर (करीब 1500 रुपये) सजा के तौर पर जुर्माना लगाया जाएगा। पत्र में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि तीन चेतावनी के बाद कर्मचारियों को अगला मौका नहीं दिया जाएगा और उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा।

Latest Videos

चेतावनी- काम के दौरान कुछ नहीं खाना-पीना वरना...

सोशल मीडिया पर जो फोटो वायरल हो रही है उसके मुताबिक, पत्र में लिखा है, "चेतावनी! सभी कर्मचारियों को काम के घंटों के दौरान कुछ भी खाना नहीं चाहिए! यदि हम किसी कर्मचारी को काम के घंटों के दौरान खाते हुए पाते हैं तो उस पर 20 डॉलर का जुर्माना लगाएंगे। तीन बार नियम का उल्लंघन करने वाले कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया जाएगा। माना जा रहा है कि जिस किसी कर्मचारी ने यह पत्र सोशल मीडिया पर शेयर किया है, वह ऑफिस के इस तुगलकी माहौल से बेहद चिंतित लग रहा है।

यूजर्स ने कर्मचारियों को दी कई सलाह

पत्र का लहजा और इसमें लगाई गई पाबंदी तथा सजा से वह खुश नहीं दिख रहा। बहरहाल, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने भी इसे भयानक विचार करार दिया है। यूजर्स का कहना है कि सभी कर्मचारियों को इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए और खाने-पीने के लिए ऑफिस के बाहर जाना शुरू कर देना चाहिए, वह भी एक साथ। एक यूजर ने लिखा, बाॅस की शिकायत मैनेजमेंट से करनी चाहिए। जरूर वहां उनकी बात सुनी जाएगी।  वहीं, किसी यूज़र ने पूछा कि डायबिटीज या दूसरे रोग से पीड़ित कर्मचारी इस माहौल में कैसे काम कर पाएंगे। 

हटके में खबरें और भी हैं..

पत्नी ने सुहागरात पर पतिदेव को सैंडल से पीटा और भाग गई मायके, बत्ती-पानी कनेक्शन भी कराया गुल!

लोग कुत्ते-बिल्ली पालते हैं इस शख्स ने पाली खतरनाक मकड़ी, छिपकली तक खा जाती है

दादी ने पोती को पिलाई व्हिस्की, थोड़ी देर बाद हुआ कुछ ऐसा कि बाेली- मैंने सब बर्बाद कर दिया 

परिवार ने रेस्त्रां में खाया खाना, मगर कर गए ऐसी हरकत सोशल मीडिया पर हजारों यूजर बोले- इनसे गंदा कोई नहीं

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE : 45th FIDE Chess Olympiad चैंपियनों से ख़ास बातचीत
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
'बहुत टॉर्चर करती थी महालक्ष्मी', आरोपी मुक्ति रंजन का चौंकाने वाला सुसाइड नोट
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol