बॉस को ऑफिस में डांस करके आना पड़ा, कर्मचारियों ने दिया था अल्टीमेटम

Published : Oct 02, 2024, 06:33 PM IST
बॉस को ऑफिस में डांस करके आना पड़ा, कर्मचारियों ने दिया था अल्टीमेटम

सार

बिना डांस किए ऑफिस में एंट्री नहीं, बॉस को दिया गया अल्टीमेटम! कर्मचारियों ने नोटिस लगाकर की ये मांग, जिसके बाद बॉस ने भी उनकी बात मान ली और ऑफिस में डांस करते हुए एंट्री ली।

फ्लोरिडा. अक्सर खबरें आती रहती हैं कि ऑफिस में बॉस अपने कर्मचारियों पर रौब जमाते हैं, उन्हें परेशान करते हैं, छुट्टी नहीं देते या फिर जबरदस्ती काम करवाते हैं। लेकिन, यहां मामला उल्टा है। यहां कर्मचारियों ने अपने बॉस को एक अल्टीमेटम दे डाला। कर्मचारियों ने ऑफिस के दरवाजे पर नोटिस लगा दिया कि बॉस को ऑफिस में एंट्री डांस करके ही करनी होगी। अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो कर्मचारी काम नहीं करेंगे। कर्मचारियों की इस चेतावनी को मानते हुए बॉस ने भी डांस करते हुए ऑफिस में एंट्री ली और अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये घटना फ्लोरिडा के एक ऑफिस की है। आजकल कई ऑफिस में टॉक्सिक कल्चर देखने को मिलता है। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें ऑफिस में घुटन भरा माहौल मिलता है। आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं। लेकिन, इस वीडियो ने ये साबित कर दिया है कि कुछ ऑफिस ऐसे भी हैं जहां काम करने का माहौल अच्छा होता है और कर्मचारियों और बॉस के बीच अच्छे संबंध होते हैं।

 

रोज की तरह ऑफिस आए कर्मचारियों ने एक नोटिस प्रिंट किया। इस नोटिस में लिखा था, 'बॉस, अगर आप डांस करते हुए ऑफिस में एंट्री नहीं करेंगे तो आज हम काम नहीं करेंगे।' इस नोटिस को ऑफिस के शीशे वाले दरवाजे पर चिपका दिया गया। उधर, अपनी गाड़ी पार्क करके ऑफिस आ रहे बॉस ने दरवाजे के पास आकर ये नोटिस देखा। नोटिस पढ़ते ही बॉस के चेहरे पर मुस्कान आ गई।

इसके बाद जैसे ही बॉस ने दरवाजा खोला और ऑफिस के अंदर कदम रखा, उन्होंने डांस करना शुरू कर दिया। कर्मचारियों की शर्त मानते हुए बॉस ने डांस किया। कर्मचारियों ने बॉस के डांस का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने ऑफिस के अच्छे माहौल से जुड़े हैशटैग का भी इस्तेमाल किया। 

 

 

इस वीडियो के वायरल होते ही ऑफिस कल्चर पर बहस एक बार फिर से छिड़ गई है। हाल ही में कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जो अच्छे ऑफिस माहौल के बिल्कुल खिलाफ हैं। लगातार काम के बोझ और तनाव के चलते कर्मचारियों द्वारा अपनी जान देने, बीमारी के चलते छुट्टी न मिलने पर कर्मचारी की मौत जैसी कई घटनाएं सामने आई हैं। इन सबके बीच ये वीडियो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।

PREV

Recommended Stories

Hrithik Roshan ने क्या इस वजह से की Dhurandhar की आलोचना? सबा आजाद के वीडियो पर उठे सवाल
क्या कैप्सूल और टेबलेट में आ गई Maggi? वायरल वीडियो में किया गया दावा