'टमाटर बड़े मजेदार' पर टीचर्स का जोरदार डांस, देखें Viral Video

Published : Oct 02, 2024, 06:31 PM ISTUpdated : Oct 02, 2024, 07:09 PM IST
Viral Video of Teachers Dancing

सार

नर्सरी के बच्चों को पढ़ाना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है, शिक्षकों को उन्हें संभालने और रुचि के साथ सिखाने के लिए विशेष कौशल की आवश्यकता होती है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नर्सरी टीचर्स को बच्चों को कविताएँ सिखाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

वायरल न्यूज, nursery teacher training viral video । नर्सरी के बच्चों के टीचर को क्लास में जाने से पहले अपने आप को तैयार करना पड़ता है। बड़े बच्चों को केवल पढाना और समझाना होता है, लेकिन छोटे बच्चों को संभालना सबसे मुश्किल होता है। इसके साथ उन्हें इंटरेस्ट से पढ़ाना, खेल-खेल में सिखाना सबसे बड़ा टास्क होता है। बदलते एजुकेशन सिस्टम में अब प्रायवेट और सरकारी स्कूल में छोटे बच्चों को पढ़ाने से ज्यादा उन्हें वहां रुकने और सिखाने पर ज्यादा फोकस होता है। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, यहां नर्सरी क्लास की टीचर को बच्चों को पोयम सिखाने की ट्रेनिंग दी जा रही है।

नर्सरी के बच्चों के लिए टीचर्स की टफ  ट्रेनिंग

drnitinshakya_sdm एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो को यूजर ने कैप्शन दिया, "नर्सरी टीचर को बेहतरीन ट्रेनिंग हासिल कर रही हैं । drnitinshakya_sdm एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो को यूजर ने कैप्शन दिया, "नर्सरी टीचर को बेहतरीन ट्रेनिंग हासिल कर रही हैं। क्लिप में देखा जा सकता है कि कुछ टीचर सिमिलर साड़ी में हिंदी पोयम पर डांस मूव्स पर परफॉर्म करती दिख रही है। इस दौरान टीचर्स की मासूमियत किसी को भी प्रभावित कर सकती है।

 

 

 

यूजर ने एक और पोस्ट शेयर किया है। इसमें कई फीमेल टीचर्स एक और पोयम के लिए खुद को तैयार कर रही हैं। 
 

 

वीडियो ने दिलाई बचपन की याद 

वायरल वीडियो को कुछ लोगों ने क्रिटिसाइज किया है। एक नेटीजन्स ने कहा कि इससे अच्छा तो हम लोग परफॉर्म करते हैं। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि इस वीडियो को देखकर हमें अपने बचपन की याद आ गई ।

ये भी पढ़ें- 

लड़की को इम्प्रेस करने पहुंचा मनचला ! फिर हुआ कुछ ऐसा, Video देख छूट जाएगी हंसी

PREV

Recommended Stories

Hrithik Roshan ने क्या इस वजह से की Dhurandhar की आलोचना? सबा आजाद के वीडियो पर उठे सवाल
क्या कैप्सूल और टेबलेट में आ गई Maggi? वायरल वीडियो में किया गया दावा