क्लास बंक करने पर बेटी को मिली अजीबोगरीब सजा, पिता ने कमरे को बना दिया जेल

क्लास बंक कर दोस्तों के साथ घूमने जा रही बेटी को सबक सिखाने के लिए पिता ने उसका कमरा जेल में तब्दील कर दिया। सामान बाहर फेंकने के साथ ही पिता ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाला।

क्लासमेट्स के साथ मिलकर क्लास बंक कर बच्चे जब शहर घूमते हैं तो ये आम बात है. लेकिन ऐसे ही क्लास बंक कर रही बेटी को एक पिता ने अजीबोगरीब सजा दी है.  किशोरावस्था में बच्चे अक्सर पढ़ाई पर ध्यान न देकर कुछ और करते हुए समय बर्बाद करते हैं और माता-पिता के पैसों और अपने कीमती शैक्षणिक जीवन को बर्बाद करते हैं, यही कारण है कि माता-पिता अपने बच्चों को दी जाने वाली कई सुविधाओं पर रोक लगा देते हैं। उनके स्मार्टफोन छीन लेते हैं। पैसे देना कम कर देते हैं। उनके दोस्तों पर भी नजर रखते हैं। लेकिन अमेरिका में एक पिता ने अपनी क्लास मिस करने वाली बेटी को ऐसी अजीबोगरीब सजा दी है। आगे पढ़ें क्या है वो सजा..

क्लास मिस करने पर पिता ने बेटी को क्या सजा दी?

Latest Videos

एक लड़की मैथ्स की क्लास बंक कर अपने दोस्तों के साथ घूमने जा रही थी। इससे नाराज पिता ने बेटी को सबक सिखाने के लिए घर में ही बेटी के कमरे को जेल में तब्दील कर दिया। इतना ही नहीं इस हरकत का वीडियो बनाकर सबटाइटल के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पोस्ट भी कर दिया। वीडियो में पिता बेटी के कमरे को पूरी तरह से खाली करते नजर आ रहे हैं। @WizMonifaaa ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पिता बेटी के कमरे में रखी अलमारियों में रखे सामान को पूरी तरह से खाली कर देते हैं। वहां रखी उसकी बेडशीट, गद्दे समेत पूरा बिस्तर  कमरे से हटा देते हैं। साथ ही उसके कमरे में रखा टीवी और उसके जूते भी निकालकर बाहर फेंक देते हैं. 

मेरी बेटी ने क्लास बंक की, इसलिए मैंने उसे सजा देने का फैसला किया, इसके लिए मैंने उसके कमरे को उसकी निजी जेल में बदल दिया, ऐसा कहते हुए वीडियो में पिता उस कमरे की अलमारी में रखे बेटी के सारे कपड़े निकालकर बाहर फेंक देते हैं।  "वह मुझे परखने की कोशिश कर रही है, यह पागलपन है, क्योंकि भगवान जानता है कि मैं कोशिश करता हूं लेकिन अब मैं गुस्से में हूं, ऐसा कहते हुए पिता ने उसकी  किताबें और स्किनकेयर का सामान अलमारी से निकालकर बाहर फेंक दिया और कमरे को पूरी तरह से खाली कर दिया।  मैं एक बहुत ही शांत पिता हूं, लेकिन अगर मुझे गुस्सा आ गया तो मैं पागल भी हो सकता हूं, मैंने उससे उसका सब कुछ छीन लिया, पिता ने निराशा में कहा। साथ ही एक सफेद टी-शर्ट लेकर उस पर लिखा, मैंने मैथ्स की क्लास बंक की है।

बेटी के रास्ते से भटकने पर गुस्से में आकर और हताश होकर इस तरह का कदम उठाने वाले पिता का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 34 मिलियन लोगों ने इस वीडियो को देखा है. 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: Delhi में PM Modi के भाषण पर Arvind Kejriwal का तीखा प्रहार | Arvind Kejriwal
त्रिशूल लेकर तांडव और हाथी घोड़े पर संत, निरंजनी अखाड़े की हुई एंट्री #Shorts
Inside Video: महाकुंभ में त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस #Shorts
Mahakumbh 2025 में लीजिए रेगिस्तान के जहाज से घूमने का मजा, जानें खर्च और क्या मिलेगी सुविधा
महाकुंभ 2025 में बच्ची का अजब-गजब करतब । Prayagraj Mahakumbh 2025