दुल्हन को गोद में उठाते ही फट गया दूल्हे का पैंट, लोगों ने बना लिया Video

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में स्टेज पर दूल्हे की पैंट फट गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। दुल्हन को गोद में उठाते ही दूल्हे की पैंट फट गई और सब हंसने लगे।

वायरल न्यूज, groom pants rip on wedding stage viral video । शादी एक ऐसा मौका होता है जहां सभी की निगाहें दूल्हा - दुल्हन पर होती है। दोनों ही इस दिन के लिए खूब तैयारी करते हैं। ड्रेस तो सबसे स्पेशल होती है। लोग टॉप ब्रांड के कपड़े की च्वाइस होती है, ज्यादातर लोग इस मौके के लिए डिजाइन किए हुए कपडे ही पहनते हैं। वहीं कपल पूरी तैयारी के बाद वेडिंग इवेंट में पहुंचते हैं। इसके बाद भी दोस्त और सगे संबंधी समय- समय पर उनके कपड़ों और दूसरी एसेसरीज की केयर करते रहते हैं। इस सब के बावजूद दूल्हा और दुल्हन दोनों भी अपनी ड्रेस को लेकर खास अहतियात बरतते हैं। लेकिन क्या आप यकीन कर सकते हैं कि भरे स्टेज पर दुल्हन और सभी गेस्ट के सामने दूल्हे की पेंट फट जाए। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

शादी के मेन इवेंट में फट गया दूल्हे का पेंट

Latest Videos

seva_can111 पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी का जोड़ा पहने कपल एक दूसरे के साथ मस्ती कर रहा है। वहीं आसपास दोस्त और रिलेटिव उन्हें एनकरेज कर रहे हैं। इस दौरान दूल्हा व्हाइट गाउन पहने अपनी दुल्हन को गोद में उठा लेता है। इसके बाद जो होता है, उसके बारे में सोचकर भी हंसी आ जाती है। दरअसल दुल्हन को उठाते ही दूल्हे की पेंट पीछे फट जाती है। इस दौरान उसका अंडरवियर साफ दिखने लगता है। यहां मौजूद हर शख्स हंसने लगता है। खुद दुल्हन भी मुस्कुरा देती है। हालांकि वो तत्काल एक्टिव होकर पति को छिपाने की कोशिश करती है। इस दौरान एक शख्स अपना कोट उतारकर उसे कवर करने के लिए देता है।

 

 

वीडियो किसी विदेशी कपल का है, जिसे सात दिनों में 70 हजार व्यू मिले हैं।क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।  इस पर स्थानीय लैंग्वेज में कॉमेन्ट किए गए हैं। 

ये भी पढ़ें-  

लड़की को इम्प्रेस करने पहुंचा मनचला ! फिर हुआ कुछ ऐसा, Video देख छूट जाएगी हंसी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI
Mahakumbh 2025: 6 अखाड़ों का फिल्मी स्टाइल में कुंभनगरी में प्रवेश #Shorts
महाकुंभ 2025: साधुओं का ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप #shorts #mahakumbh2025
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
महाकुंभ 2025: पुष्कर चाय की धूम, 15 अलग-अलग मसाले वाली चाय की चुस्की लेकर लोग बोले- वाह