Viral Video : GF के साथ घूम रहा था पति, पत्नी ने बीच सड़क की ऐसी हालत

Published : Oct 02, 2024, 04:57 PM ISTUpdated : Oct 02, 2024, 05:22 PM IST
wife catches husband with girl

सार

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में, एक पत्नी ने अपने पति को उसकी प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया, जिसके बाद बीच सड़क हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ।

वायरल न्यूज, wife catches husband with girl friend on street । एक्सट्रा मेरेटियल के घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। पति-पत्नी दोनों ही लॉयल नहीं रहे,वहीं लड़कियों या महिलाओं को शादीशुदा शख्स से रिलेशनशिप से कोर्ई फर्क नहीं पड़ता है। हालांकि इस दौरान ईमानदार पार्टनर की हालत बद से बदतर हो जाती है। ना वो निगल सकता है, ना उगल सकता है। कुछ इज्जतदार लोग समाज में बदनामी के डर से चुपचाप से सबकुछ सहते जाते हैं। हालांकि जब पानी सिर के ऊपर से बहने लगता है तो फिर ऐसे लोगों का गुबार फूट पड़ता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक पत्नी ने अपने पति और उसकी प्रेमिका को रंगे हाथों पकड़ लिया । इसके बाद तो बीच सड़क हाइ वोल्टेज ड्रामा हुआ। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
 

पत्नी ने प्रेमिका को सुनाई खरीखोटी

@gharkekalesh एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में हाइवे पर एक कार में दो महिलाएं दिखाई देती है। वहीं मोपेड पर एक कपल आता दिखता है। कुछ लोग मोपेड सवार जोड़े को रोक लेते हैं। इसके बाद मोपेड चलाने वाली की शख्स की पत्नी सामने आती है, फेस कवर अलग कर देती है। इसके बाद वो कैमरा ऑन करक अपने पति और उसकी प्रेमिका की सच्चाई बयां करती है। वहीं इस दौरान पति और उसकी गर्लफ्रेंड बिल्कुल असहाय होकर रह जाते हैं। वहीं युवक की सास भी दोनों को खरीखोटी सुनाती है। हाइट वोल्टेज ड्रामा के बाद युवक अपनी गाड़ी को उठाकर उसपर प्रेमिका को बैठने के लिए कहता है।

 



आईफोन छोड़ सैमसंग कौन लेते है भाई

@gharkekalesh एक्स अकाउंट पर शेयर वीडियो को 24 घंटों में 64 हजार लोगों ने देखा है। वहीं पति की नादानी पर कई लोगों ने लताड़ लगाई है। वहीं कुछ लोगों ने पत्नी को गर्लफ्रेंड से ज्यादा अट्रेक्टिव भी बताया है। एक यूजर ने लिखा- जब आप सैमसंग को आईफोन के लिए छोड़ देते हैं । दूसरे ने कहा- अफेयर से ज्यादा तो एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स हो रहे आज कल । वहीं एक नेटीजन्स ने इस पूरे मामले में बच्चे को साथ लाने को गलत बताया है।

ये भी पढ़ें-

लड़की को इम्प्रेस करने पहुंचा मनचला ! फिर हुआ कुछ ऐसा, Video देख छूट जाएगी हंसी

 

PREV

Recommended Stories

CCTV में कैद हुई नौकरानी की गंदी हरकत, घरवालों की उड़ाई नींद,
FIR करवा दो और Bigg Boss के लिए करो ट्राय! वायरल वीडियो पर अनुज सचदेवा को मिली सलाह