बॉस की बेवफाई की अजब कहानीः जिसे किडनी दान दी, उसी ने नौकरी से निकाला

Published : Jul 08, 2025, 06:03 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

सार

बॉस को किडनी दान करने वाली महिला को नौकरी से निकाल दिया गया! यह अविश्वसनीय घटना न्यूयॉर्क की है, जहां एक महिला ने अपने बॉस की जान बचाई और बदले में उसे नौकरी से हाथ धोना पड़ा। सोशल मीडिया पर लोग बॉस की इस हरकत पर भड़के हुए हैं।

कभी लोग पैसे के लिए किडनी डोनेट करते हैं, तो कभी अपनों के लिए। लेकिन एक महिला ने अपने बॉस को किडनी दी, और अब खबर ये नहीं है कि उसने किडनी दी, बल्कि ये कि बॉस ने उसे नौकरी से निकाल दिया! यह 2012 की घटना है जो अब सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रही है। सोचिए, आप अपने बॉस को किडनी दें और वो आपको नौकरी से निकाल दे! सुनने में ही अजीब लग रहा है ना? तो उस महिला पर क्या बीती होगी, अंदाजा लगाइए।

यह घटना अमेरिका के न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड की है। 47 साल की दो बच्चों की मां और तलाकशुदा डेब्बी स्टीवन ने अपने बीमार बॉस, जैकी ब्रूसिया को किडनी डोनेट की। बदले में बॉस ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया।

गुस्से में महिला ने न्यूयॉर्क के मानवाधिकार आयोग में केस दर्ज कराया। उनका आरोप है कि बॉस ने किडनी के लिए उनका इस्तेमाल किया और फिर निकाल दिया। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि किसी को भी भरोसा करो, बॉस पर नहीं। कोई कह रहा है, बॉस को कभी दोस्त मत समझो। किसी ने लिखा, ऐसे लोगों के लिए नर्क में खास जगह है।

न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड की पूरी कहानी कुछ यूं है…

डेब्बी स्टीवन ने 2009 में अटलांटिक ऑटोमोटिव ग्रुप में क्लर्क की नौकरी ज्वाइन की। वहीं उनकी मुलाकात जैकी ब्रूसिया से हुई। 2010 में स्टीवन नौकरी छोड़कर फ्लोरिडा चली गईं, लेकिन ब्रूसिया से बातचीत जारी रही। बातों ही बातों में ब्रूसिया ने अपनी किडनी की बीमारी और ट्रांसप्लांट की जरूरत के बारे में बताया। उन्होंने यह भी बताया कि एक पारिवारिक दोस्त किडनी देने को तैयार है। तब स्टीवन ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वो भी किडनी देने को तैयार हैं। ब्रूसिया ने कहा कि वो इस ऑफर को याद रखेंगी।

कुछ समय बाद, स्टीवन वापस लॉन्ग आइलैंड आ गईं और ब्रूसिया से नौकरी मांगी। ब्रूसिया ने उन्हें फिर से रख लिया। इस बीच, ब्रूसिया ने स्टीवन से किडनी मांगी, लेकिन उनकी किडनी मैच नहीं हुई। ब्रूसिया को जल्दी किडनी मिल सके, इसलिए स्टीवन ने अपनी एक किडनी किसी और को डोनेट कर दी। इससे ब्रूसिया का नाम वेटिंग लिस्ट में ऊपर आ गया और उन्हें जल्द ही किडनी मिल गई।

सर्जरी के बाद स्टीवन की तबियत खराब रही। सितंबर में वो काम पर लौटीं, लेकिन तबियत ठीक न होने के कारण जल्दी घर चली जाती थीं। इस पर ब्रूसिया गुस्सा हो जाती थीं और उन्हें धमकाती थीं।

अगले दिन भी उन्हें परेशान किया गया। स्टीवन का आरोप है कि ब्रूसिया उनके साथियों के सामने उन पर चिल्लाती थीं। आखिरकार, उन्हें 50 मील दूर ऑफिस ट्रांसफर कर दिया गया। तंग आकर स्टीवन ने डॉक्टर और वकील से संपर्क किया। वकील के कंपनी को पत्र लिखने के बाद, स्टीवन को खराब परफॉर्मेंस के नाम पर नौकरी से निकाल दिया गया।

 


 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार
गुमशुदा बच्चों को तलाशने एकदम नई तरकीब! चीनी महिला फिर क्यों किया गया ट्रोल