मैकडॉनल्ड रेस्त्रां के मैनेजर ने कर्मचारियों के लिए निकाला अजब फरमान, यूजर्स बोले- हां.. हम भी ऐसा चाहते हैं

मशहूर फूड चेन मैकडॉनल्ड के एक रेस्त्रां के मैनेजर का अपने सहकर्मियों के लिए लिखा गया नोट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, यूजर्स मैनेजर का पक्ष ले रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं। 

Asianet News Hindi | / Updated: May 21 2022, 07:00 AM IST

नई दिल्ली। मैकडॉनल्ड के एक रेस्त्रां के मैनेजर का अपने सहकर्मियों को लिखा गया मैकरुल नोट इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पहले मैनेजर के इस मैकरुल नोट का सोशल मीडिया पर यूजर्स मजाक बना रहे थे और मैनेजर पर तंज कस रहे थे, मगर जब उन्हें बाद में इसका मकसद समझ में आया तो यूजर्स ने मैनेजर की तारीफ शुरू कर दी। 

कुछ समय पहले एक शख्स को मैकडॉनल्ड के किसी रेस्त्रां में वहां के मैनेजर का अपने सहकर्मियों के लिए लिखा गया मैकरुल नोट दिखा। यूजर ने इसे तुरंत क्लिक किया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर इसे पोस्ट कर दिया। ये निर्देश सभी कर्मचारियों को मानने अनिवार्य थे। इस मैकरुल नोट में मैनेजर ने जो निर्देश दिए थे, वह हम आपको यहां प्वाइंटर्स में बता रहे हैं। 

- यह मैकरुल हमेशा प्रभावी रहा है। नियमानुसार जब आप काम के दौरान सॉफ्ट ड्रिंक, कॉफी या चाय लेते हैं तो यह 12 आउंस मिलती है। आपको इसे पूरा पीना चाहिए और फिर कप को डस्टबिन में फेंक देना चाहिए। 

- मुझे आप बताइए क्यों सर्विस एरिया में या ग्रिल एरिया में ड्रिंक पर पाबंदी नहीं लगनी चाहिए। क्या यह स्वास्थ्य सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा नहीं है। आप वहां चाय या सॉफ्ट ड्रिंक ले जाना बंद किजिए।

- यहां एरिया ऐसा दिखता है, जैसे किशोरों (यंगस्टर्स) के कमरे। सभी जगह कप फैले रहते हैं। कभी-कभी  तो 32 यूज किए हुए कप एकसाथ दिख जाएंगे। यह न केवल भद्दा लगता है बल्कि, कीड़ों को भी आकर्षित करता है। 

- सबसे बड़ी बात यह पैसा का मुद्दा भी है। 12 औंस पेपर कप की कीमत तीन सेंट होती है और 16 औंस पेपर कप की कीमत 8 सेंट। अब उस कप में छोड़े गए चार औंस या इससे ज्यादा के सोडा या चाय और जोड़ दें। यह बहुत सारे पैसे हो जाते हैं, जिसे आप नुकसान कर रहे हैं। 

- यह आपको एक सुविधा मिली है, इसका गलत इस्तेमाल नहीं करें। इस विशेषाधिकार के जरिए यहां खर्च न बढ़ाएं। आप इस मामले में ऐसा व्यवहार करें, जैसे कि यह मुफ्त में नहीं है बल्कि, आप इसके लिए अपनी जेब से पैसा खर्च कर रहे हैं। 

- कुछ मैकडॉनल्ड रेस्त्रां ऐसे भी हैं, जहां कर्मचारियों को सिर्फ नल के पानी की अनुमति है। किसी तरह की ड्रिंक उन्हें नहीं मिलती। तो आप इसके लिए आभारी रहें कि आपको यह सुविधा मिल रही है। 

- आज से कप का इस्तेमाल तब तक नहीं हो, जब तक कि वास्तव में इसकी जरूरत नहीं है और जरूरत के मुताबिक ही उस साइज का कप इस्तेमाल में लाया जाए। अगर आप इस आसान से आदेश का पालन नहीं कर सकते तो मुझे यहां निगरानी के लिए किसी को बिठाना होगा। 

- निगरानी के लिए रखा गया शख्स खुद आपको तय समय पर ड्रिंक देगा। इसके लिए पहले आपको पंच करना होगा। यदि इसके बाद भी इसमें सुधार नहीं दिखा तो हमें मजबूरी में नल के पानी वाले ऑप्शन पर जाना होगा। 

- मुझे इस तरह के काम से सख्त नफरत है, लेकिन मुझे लगता है कि आप में से कुछ ने इस लाभ का गंभीर रूप से दुरुपयोग किया है। यदि आप में से किसी के पास इस बारे में कोई सवाल है तो कृपया मुझसे बात करें। मुझे इस पर चर्चा करने में बहुत खुशी होगी। 

यूजर्स बोले- कर्मचारियों को बर्बादी रोकनी चाहिए 
रेडिट पर नोट पोस्ट किए जाने के बाद यूजर्स ने क्रिस नाम के इस मैनेजर के मैकरुल के समर्थन में कमेंट करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कहा, इसमें कुछ भी गलत नहीं है। अगर गलत है तो वह कर्मचारियों का रवैया है, जिसे उन्हें सुधारना ही चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा, अगर वे इस तरह पैसा बर्बाद करेंगे, तो एक साल में यह बड़ी रकम हो जाएगी। इस तरह सामान बर्बाद नहीं करना चाहिए। 

हटके में खबरें और भी हैं..

ज्ञानवापी अकेली नहीं, दिल्ली की कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद पर भी विवाद, 27 हिंदू-जैन मंदिर तोड़कर बनाने का दावा

कुत्ते और बंदर की जोड़ी पहुंची चिप्स चोरी करने, पैकेट टूटने से पहले आ गया मालिक! video में देखिए आगे का हाल 

यह है दुनिया की अब तक की सबसे महंगी बेची गई कार, 1955 में मर्सिडीज बेंज ने इसके सिर्फ दो मॉडल बनाए थे

ताज्जुब की बात: यह शख्स 50 साल से लगभग रोज खा रहा मैकडॉनल्ड का बर्गर, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम

Share this article
click me!