Delhi Metro के अनाउंसमेंट की गजब मिमिक्री, युवक ने कुछ इस तरह किया काॅपी, वीडियो देखकर आ जाएगा मजा

Published : May 16, 2023, 10:46 AM ISTUpdated : May 16, 2023, 10:57 AM IST
delhi metro mimicary funny video

सार

वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने युवक की तारीफ करते हुए लिखा, ‘वाह भाई मजा आ गया…बड़े दिन बाद दिल्ली मेट्रो से कुछ अच्छा देखने मिला।’

वायरल डेस्क. सोशल मीडिया पर आए दिन दिल्ली मेट्रो का कोई न कोई वीडियो वायरल हो ही जाता है। कभी बिकिनी गर्ल तो कभी किसिंग सीन, वहीं अब एक मजेदार वीडियो सामने आया है जिसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो में एक युवक दिल्ली मेट्रो के अनाउंसमेंट की गजब नकल करता है। उसकी मिमिक्री का कुछ दोस्त वीडियो बना लेते हैं, जो अब वायरल हो रहा है।

ऐसा लगा सचमुच अनाउंसमेंट हुआ

वीडियो में युवक दिल्ली मेट्रो में मेल वॉइस की हूबहू नकल करता है। वह उसी भारी आवाज में कुछ मजेदार चीजें बोलता है, जिसे सुनकर लगता है कि सचमुच अनाउंसमेंट हो रही हो। इस वीडियो को whokrishnanh नाम के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया, जिसे 38 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया। वीडियो में नजर आ रहा युवक इंस्टाग्राम कंटेन्ट क्रिएटर है और ऐसे ही मजेदार वीडियोज अपलोड करता है। 

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने युवक की तारीफ करते हुए लिखा, ‘वाह भाई मजा आ गया…बड़े दिन बाद दिल्ली मेट्रो से कुछ अच्छा देखने मिला।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘भाई तबतक वीडियो डालेगा जबतक दिल्ली मेट्रो इसे अनाउंसमेंट की नौकरी ने दे दे।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘ दिल्ली मेट्रो में अश्लीलता करने वाले लोगों से तो ये बेहतर है।’ देखें वीडियो…

 

 

 

यह भी देखें : रील बनाने के चक्कर में जान से खिलवाड़, सनकी ने पेट्रोल डालकर खुदको लगाई आग फिर तलाब में जाकर कूदा, देखें वीडियो

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

धुरंधर स्टाइल में भारत आकर पकड़ी गई पाकिस्तानी जासूस, वीडियो वायरल!
प्रदर्शनी में बच्चे की एक गलती से हुआ बहुत बड़ा नुकसान, 51.50 लाख तो सिर्फ मजदूरी में लगेगा!