रेस्टोरेंट में लड़के के द्वारा अनजाने में की गई एक गलती का उसे बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा। सॉस के बोतल को मुंह लगाने पर लड़के पर 4 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
Teenager Licking Sauce Bottle: कई बार हम जाने अनजाने में ऐसी हरकतें कर देते हैं जिनका खामियाजा हमें भुगतना पड़ता है। जापान के एक टीनएजर के द्वारा की गई ऐसी ही हरकत उस पर भारी पड़ गई है। लड़का जापान के एक मशहूर रेस्टोरेंट में गया हुआ था। यहां उसने सोया सॉस की बोतल मुंह से लगाकर चाट ली। यह घटना वहां मौजूद किसी शख्स ने फोन से रिकॉर्ड कर ली और उसका वीडियो वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद रेस्टोरेंट ने उस लड़के से 4 करोड़ रुपए जुर्माने की मांग की है। उनका कहना है कि लड़के की इस हरकत की वजह से रेस्टोरेंट के बिजनेस पर असर पड़ा है।