
ट्रेंडिंग डेस्क। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा जन गण मन... गाता दिख रहा है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पोस्ट हुए इस वायरल वीडियो को डेढ़ लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है। राष्ट्रगान गाते हुए बच्चे की प्यारी सी हरकतों के कारण यूजर्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और बच्चे की काफी तारीफ कर रहे हैं।
देशभर में सोमवार, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने तिरंगा फहराते हुए तस्वीरें भी सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर शेयर की। इस बीच, एक बच्चे का जन गण मन.. गाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो को ट्विटर पर वर्टिगो वॉरियर नाम के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में छोटे बच्चे को जन गण मन गाते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, बच्चे की उम्र की वजह से कई बार उच्चारण थोड़ा अलग है, लेकिन बच्चे की वजह से इस पर किसी को भी आपत्ति नहीं होनी चाहिए। सच तो यह है कि बच्चा जिस प्यार और जज्बे से इसे गा रहा है, वह लोगों के दिल में जगह बना रहा है। ऐसे में आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए यह गायन भी जरूरी है। वीडियो के साथ जो कैप्शन पोस्ट किया गया है, उसमें लिखा है, हमारे राष्ट्रगान की सबसे ह्रदयस्पर्शी (ह्रदय को छू लेने वाली) प्रस्तुतियों में से एक। शुद्ध भाव। हैप्पी इंडिपेंडेंस डे।
आजादी का अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान भी इस साल हुआ
यूजर्स को यह वीडियो बहुत पसंद आया। डेढ़ मिनट के इस वीडियो को करीब साढ़े 11 हजार यूजर्स ने पसंद किया है। वहीं, दो हजार से अधिक यूजर्स ने इसे रीट्वीट किया है। बहुत से यूजर्स ने इस पर दिलचस्प कमेंट किए हैं। बता दें कि सोमवार, 15 अगस्त को स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मनाई गई। साथ ही, इस साल आजादी का अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान भी आजादी के उत्सव में शामिल रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लालकिला से देश को संबोधित किया।
गुब्बारा बेचने वाले बच्चे और कुत्ते के बीच प्यार वाला वीडियो देखिए.. आप मुस्कुराएंगे और शायद रोएं भी
ये नर्क की बिल्ली नहीं.. उससे भी बुरी चीज है, वायरल हो रहा खौफनाक वीडियो देखिए सब समझ जाएंगे
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News