ऐसे हीं नहीं कहते डॉग्स को वफादार : कई दिनों से सोफे में छिपी थी मौत, मालिक को बचाने के लिए ऐसी हरकत करने लगा डॉग

Published : Mar 11, 2023, 10:42 AM ISTUpdated : Mar 11, 2023, 10:45 AM IST
Dog save man from black mamba snake

सार

द. अफ्रीका से एक ऐसे डॉग की कहानी सामने आई है, जिसे अपने मालिक के घर पर रखे सोफे में छिपी मौत का एहसास हो गया था और वह मालिक को बचाने के लिए अजीबोगरीब हरकत करने लगा।

वायरल डेस्क. आपने इंसान के सबसे वफादार माने जाने वाले जानवर डॉग की वफादारी के कई किस्से सुने होंगे। जब भी ऐसे किस्से सामने आते हैं तो डॉग लवर्स को काफी खुशी होती है। द. अफ्रीका से एक ऐसे ही डॉग की कहानी सामने आई है, जिसे अपने मालिक के घर पर रखे सोफे में छिपी मौत का एहसास हो गया था और वह मालिक को बचाने के लिए अजीबोगरीब हरकत करने लगा।

जब डॉग करने लगा अजीब हरकत

दरअसल, इस कहानी को द. अफ्रीका के सर्प विशेषज्ञ निक इवांस (Nick Evans) ने शेयर किया है। उन्होंने बताया कि क्वींसबर्ग के एस्कॉम्ब में रहने वाले एक शख्स को काफी अजीब लगा जब उसका रॉटविलर डॉग (Rottweiler) उसके घर पर रखे सोफे को देखकर रोज जोरों से भौंकता और उसे सोफे से दूर करने की कोशिश किया करता। कुछ दिनों में डॉग की ये हरकत काफी परेशान करने वाली हो गई। तभी उसे लगा कि सोफे में जरूर कुछ गड़बड़ है।

सोफे के नीचे था ब्लैक मांबा

इस शख्स ने जैसे ही सोफा हटाया, उसकी रूह कांप गई। सोफे के नीचे एक खतरनाक ब्लैक मांबा (Black Mamba) सांप बैठा हुआ था। खतरा सामने देख डॉग उसपर अटैक करने के लिए आगे दौड़ा पर उसके मालिक ने उसे पकड़ा और दोनों पीछे की ओर भागे। इसके बाद सर्प विशेषज्ञ की मदद से सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया। डॉग ओनर ने कहा कि अगर उसके डॉग ने इशारा नहीं किया होता तो वह ब्लैक मांबा का शिकार बन चुका होता। नेशनल ज्योग्राफिक के मुताबिक ब्लैक मांबा सांप बेहद जहरीले होते हैं और इनके काटने से व्यक्ति की 20 मिनट के अंदर मौत हो सकती है।

यह भी पढ़ें : शर्त के चक्कर में स्कूली छात्रा ने खा ली 45 ऐसी गोलियां कि हो गई दर्दनाक मौत, ऊटी के स्कूल में हुई घटना

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video