रिपोर्ट्स के मुताबिक राम अवतार वर्मा नामक ये शख्स मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है। वह लंबे समय से मयूर विहार में मोची का काम करके अपना घर चलाता है।
वायरल डेस्क. राजधानी दिल्ली में एक मोची की जात पर बवाल मचा हुआ। दरअसल, यहां के मयूर विहार फेस-1 में मोची का काम करने वाले राम अवतार वर्मा के सरनेम से पास ही रहने वाले एक शख्स को समस्या है। राम अवतार का आरोप है कि उसे दुकान के बोर्ड पर लिखे नाम के आगे 'वर्मा' सरनेम हटाने को कहा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राम अवतार से यह भी कहा गया कि वह वर्मा सरनेम की जगह अपनी असली जात लिखे।
क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक राम अवतार वर्मा नामक ये शख्स मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है। वह लंबे समय से मयूर विहार में मोची का काम करके अपना घर चलाता है। राम अवतार ने दुकान के पास एक बोर्ड पर अपना नाम और मोबाइल नंबर हाथ से लिखा था। राम अवतार का आरोप है कि सामने एक सोसायटी में रहने वाले शख्स ने उन्हें परेशान कर रखा है, उस शख्स ने राम अवतार से कहा कि वह अपना सरनेम ‘वर्मा’ हटाकर स्थानीय जाति वहां लिखें। बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में चमड़े का काम करने वालों के लिए अलग शब्द इस्तेमाल किया जाता रहा है। कथित तौर पर उस शख्स ने राम अवतार को कहा कि वह जब चमड़े का काम करता है तो उसने बोर्ड पर वर्मा क्यों लिखा?
अब कहा राजनीति हो रही है
शुरुआत में कहा जा रहा था कि इस मामले को लेकर राम अवतार पुलिस में शिकायत करेंगे क्योंकि उन्हें सरनेम नहीं बदलने पर दुकान बंद करने की धमकी दी जा रही थी। सरनेम के मामले पर एक मीडिया हाउस ने जब उनसे बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ राजनीति हो रही है। इसी बीच राम अवतार का एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें वह दुकान परे लगे बोर्ड के साथ नजर आते हैं और बोर्ड पर ‘वर्मा’ सरनेम पर कागज चिपका हुआ है।
यह भी पढ़ें : Youtuber अम्मा ने पहली बार किया फ्लाइट का सफर, ऐसे रिएक्शन दिए कि लोट-पोट हुए फैंस, सामने आया Video