
वायरल डेस्क. अपने मजेदार वीडियोज के लिए मशहूर गंगाव्वा मिल्कुरी अम्मा का एक और वीडियो सामने आया है। गंगाव्वा अम्मा ने हाल ही में पहली बार फ्लाइट का सफर किया। इस दौरान उनके जो रिएक्शन आए वो देख फैंस क्रेजी हो गए। बता दें कि हैदराबाद के एक गांव में रहकर खेती करने वाली गंगाव्वा अपने मजेदार वीडियोज की वजह से यूट्यूब स्टार बन चुकी हैं और उनके यूट्यूब पर लाखों फॉलोअर्स हैं।
जब पहली बार फ्लाइट में बैठी अम्मा
ताजा वीडियो में गंगाव्वा अम्मा एक फ्लाइट पर सफर करती नजर आती हैं। फ्लाइट में पहली बार सफर करना हर व्यक्ति के लिए अनोखा अनुभव होता है पर ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली गंगाव्वा ने अपने अनुभव कुछ ऐसे बयां करे कि लोग हंसी नहीं रोक पाए। फ्लाइट के टेकऑफ से लेकर लैंडिंग तक गंगाव्वा कभी बुरी तरह डर जाती हैं तो कभी प्रेशर होने पर अपने कान ठोंकती नजर आती हैं। इस वीडियो को लगभग 6 लाख लोगों ने पसंद किया है।
बिग बॉस तेलुगु में आ चुकी हैं गंगाव्वा
62 साल की गंगाव्वा अपने दामाद के साथ यूट्यूब वीडियो बनाती हैं। बाकायदा उनका हर वीडियो एक थीम और स्क्रिप्ट पर आधारित होता है, जिसे लोग खूब एन्जॉय करते हैं। यूट्यूब पर गंगाव्वा के 5 लाख 90 हजार सब्सक्राइबर हैं। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे रियलिटी शो बिग बॉस तेलुगु के चौथे सीजन में कंटेस्टेंट रही हैं। खेतों में मेहनत करके कमाई करने के साथ-साथ अब वे यूट्यूब से भी अच्छा खासा पैसा बना लेती हैं।
यह भी देखें : Murga Dance : सोशल मीडिया पर छाया एक और मुर्गा डांस, लोगों ने कहा- अब अंडा भी देगा क्या भाई?
अन्य रोचक आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…