घर में घुसे हथियारों से लैस दो बदमाशों को मां-बेटी ने सिखाया ऐसा सबक, याद आ गई नानी, video viral

महिलाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग लेनी बहुत जरूरी है ताकि वह किसी विषम परिस्थिति का बहादुरी से मुकाबला कर सकें। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मां-बेटी ने घर में घुसे दो बदमाशों को ऐसा सबक सिखाया कि वे भाग खड़े हुए।

Yatish Srivastava | Published : Mar 23, 2024 12:34 PM IST

वायरल डेस्क। आज हम लोग अपनी बेटियों को डांस और कुकिंग या अन्य कई कोर्स कराते हैं लेकिन मार्शल आर्ट्स या अन्य आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देने से परहेज करते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो आप देखेंगे तो समझ जाएंगे कि मार्शल आर्ट्स आज की तारीख में हर लड़की के लिए सीखना कितना जरूरी है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक मां-बेटी ने घर में लूट के इरादे से घुसे दो बदमाशों मार भगाया। 

हथियारों से लैस बदमाशों से भिड़ गईं मां बेटी
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक घर के सीसीटीवी फुटेज का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि दो हथियारबंद बदमाशों से कैसे घर में रहने वाली मां बेटी ने लोहा लिया है। वीडियो में बदमाश के पैरों को मां पकड़ा हुआ था जबकि वह छुड़ाने की कोशिश कर रहा था जबकि पीछे से फिर बेटी भी आकर बदमाश पर झपट पड़ी। हथियार होने के बाद भी बदमाश कुछ नहीं कर सका और किसी तरह जान छुड़ाकर भागा। उसके बाद बेटी वापस अंदर की तरफ लौटी कमरे में घुसे दूसरे बदमाश को घर से खदेड़ा। शोर सुनकर और आसपास के लोग भी फिर आ गए। 

पढ़ें क्या है पाकिस्तान में 50 हिंदुओं को इस्लाम धर्म कबूलने की खातिर भूखा रखने वाले वायरल वीडियो की सच्चाई?

पार्सल देने की बात कहकर दरवाजा खुलवाया
बदमाश पार्सल देने के बहाने आए और दरवाजा खुलवाया। घर की नौकरानी ने उनसे दरवाजे पर ही इंतजार करने के लिए कहा तो वह धक्का देकर अंदर घुस आए और हथियार दिखाकर लूट का प्रयास करने लगे। लेकिन मां-बेटी ने मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ले रखी थी। फिर क्या था दोनों ही बदमाशों पर मां बेटी टूट पड़ीं और उसे घर से भगा दिया। हालांकि पुलिस ने दोनों बदमाशों को सीसीटीवी में पहचान कर दबोच लिया। दोनों पहले इस घर में काम भी कर चुके हैं। 

यूजर्स कर रहे बहादुरी की तारीफ
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दोनों मां बेटी की यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं। इसके साथ ही घर की बेटियों को मार्शल आर्ट्स सिखाने और बहादुरी से मुश्किल का सामना करने की बात कह रहे हैं। 

देखें वीडियो

 

 

Share this article
click me!