दुनिया में इस जगह 'हनुमान जी' ने लिया जन्म, बच्चे को देखकर माता-पिता के साथ डॉक्टर भी रह गए दंग

Published : Nov 05, 2021, 10:46 PM ISTUpdated : Nov 05, 2021, 10:48 PM IST
दुनिया में इस जगह 'हनुमान जी' ने लिया जन्म, बच्चे को देखकर माता-पिता के साथ डॉक्टर भी रह गए दंग

सार

बच्चे को देखकर डॉक्टर्स ने कहा कि दुनिया में ये अनोखा केस है। इससे पहले ऐसे केस आए हैं, लेकिन उनकी संख्या सिर्फ 40 है। 

ब्राजील. इंसानों की पूंछ का जिक्र होने पर हमेशा हनुमान जी का नाम आता है। लेकिन कब ही लोगों ने सुना होगा कि आज के जमाने में किसी इंसान की पूंछ हो। लेकिन ब्राजील (Brazil) में एक बच्चे का जन्म हुआ है। उसकी 12 सेमी लंबी पूंछ (Human Tail) है। जब इसकी पूंछ का पता चला तब ये 35 हफ्ते का प्रीमैच्योर बेबी था। जन्म से पहले ही पता चल गया था कि बच्चे की पूंछ है, लेकिन डॉक्टर्स ने कहा था कि इससे कोई खतरा नहीं है। 

बच्चे के शरीर में पूंछ क्यों उगी?
डॉक्टरों ने बताया कि ब्राजील में एक बच्चा पूंछ के साथ पैदा हुआ है। ये बहुत ही रेयर केस है। एक मेडिकल जर्नल (Medical Journal) में पब्लिश तस्वीर में दिख रहा है कि बच्चे की पीठ के नीचे एक गांठ है और वहीं से पूंछ निकली हुई है। डॉक्टर्स के मुताबिक, गर्भ के चार से आठ हफ्ते के बीच सभी बच्चे गर्भ में एक भ्रूण की पूंछ विकसित करते हैं, लेकिन यह सामान्य रूप से शरीर में वापस आ जाता है। लेकिन कुछ दुर्लभ मामलों में ऐसा नहीं होता है और पूंछ बढ़ती जाती है। ब्रिटेन में जब बच्चा पैदा हुआ तो पूंछ 12 सेमी तक बढ़ गई थी।

नहीं बताई गई बच्चे की पहचान
ब्राजील में जन्में बच्चे की पूंछ (Long Appendage) के बारे में अल्ट्रासाउंड स्कैन में ही पता चल गया था। जर्नल ऑफ पीडियाट्रिक सर्जरी केस रिपोर्ट्स  (Journal of Pediatric Surgery Case Reports) में बताया गया है कि सर्जरी में कोई दिक्कत नहीं हुई। लेकिन लड़के के ठीक होने का कोई जानकारी नहीं दी गई है। डॉक्टर्स ने बताया कि बच्चों में ये पूंछ निकलती है लेकिन एक टाइम के बाद खुद ब खुद अंदर हो जाती है। कुछ में अंदर नहीं होती और लंबी पूंछ बन जाती है। सर्जरी के बाद पूंछ के विश्लेषण में पाया गया कि यह बोनलेस टिश्यू से बना था। हालांकि रिपोर्ट में ये नहीं बताया गया कि बच्चे का नाम क्या था और वह कहां का रहने वाला था।

ये भी पढ़ें

बलात्कारी टीचर: स्टूडेंट को ऑफिस बुलाया, फिर अचानक दरवाजा बंद-लाइट ऑफ, मना करने पर छात्रा को नीचे फेंक दिया

मैं लड़की हूं या लड़का...इसी कन्फ्यूजन से परेशान होकर 11 साल की लड़की ने दे दी जान, नोट में शॉकिंग खुलासा

Disabled Client के साथ संबंध बनाने के दौरान ऐसा क्या हुआ, जो Sex Worker ने पूरी दुनिया को बताई वो कहानी

इस लड़की ने पिता की लाश के साथ सेक्सी पोज देकर खिंचवाई फोटो, लोग देने लगे गालियां, तब बताई असली वजह

नेता ने कॉफी पीने घर बुलाया फिर करने लगा Kiss, महिला ने बताया- ब्लेजर उतारने वाले सीनेटर की घिनौनी करतूत

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली