स्टूडेंट के साथ अश्लील डांस करने पर टीचर को नौकरी से निकाला, पोर्न साइट पर भी बना रखा है पेज

इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी ब्राजील की टीचर Cibelly Ferreira को अपने छात्रों के साथ कथित अश्लील डांस करना भारी पड़ गया है। सूत्रों के मुताबिक उन्हें टीचर की नौकरी से निकाल दिया गया है। दावा किया जा रहा है सिबेली के कई एडल्ट साइट पर भी पेज हैं।

Piyush Singh Rajput | Published : May 21, 2023 11:41 AM / Updated: May 21 2023, 04:37 PM IST
16

ब्राजील की टीचर सिबेली पर आरोप हैं कि उन्होंने अपने छात्रों के साथ अश्लील डांस कर सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किए, जिसके बाद उनपर कार्रवाई हुई है।

26

सिबेली के एडल्ट क्लब ओनली पैन व एक पोर्न साइट पर भी पेज होने का दावा किया जा रहा है, जहां वे तरह-तहर का एडल्ट कंटेन्ट डाल रही हैं।

36

सिबेली के टिकटॉक पर 98 लाख फॉलोअर्स हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर उन्हें 12 लाख लोग फॉलो करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सिबेली अपनी टीचिंग जॉब से ज्यादा सोशल मीडिया से पैसे कमा लेती हैं।

46

छात्र के साथ विवादित डांस वीडियो में सिबेली काफी करीब नजर आ रही थीं, जिसपर बवाल हो गया। उनके इस वीडियो को भी 10 लाख से ज्यादा बार देखा गया।

56

ब्राजील की इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी सिबेली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्कूल के कई और वीडियो भी डाले, जिसपर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है।

66

कई छात्रों के पेरेंट्स ने आरोप लगाया कि सिबेली के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई अश्लील फोटोज हैं। वहीं छात्र अपनी टीचर को इस तरह से देखेंगे तो उनपर गलत असर पड़ेगा।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos