सिर्फ एक 0 की वजह से टूट गई शादी, दुल्हन ने दूल्हे को डायरेक्ट कहा NO

Published : Oct 29, 2024, 03:53 PM ISTUpdated : Oct 29, 2024, 03:54 PM IST
सिर्फ एक 0 की वजह से टूट गई शादी, दुल्हन ने दूल्हे को डायरेक्ट कहा NO

सार

मैट्रिमोनियल साइट पर 30 लाख की सैलरी बताने वाले दूल्हे ने बाद में 3 लाख की सच्चाई बताई। दुल्हन ने शादी तोड़ दी और सोशल मीडिया पर बवाल मच गया।

दूल्हे की सालाना सैलरी 30 लाख रुपये नहीं, बल्कि 3 लाख रुपये है, यह जानने के बाद दुल्हन ने शादी तोड़ दी। दूल्हे के इस सोशल मीडिया पोस्ट के बाद मामला वायरल हो गया। पुरुष अधिकार कार्यकर्ता किश सिफ ने यह खुलासा किया। उन्होंने दुल्हन के साथ हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया। मैट्रिमोनियल साइट के जरिए मिले रिश्ते में शादी तय होने से ठीक पहले सैलरी को लेकर हुए कन्फ्यूजन के चलते दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। 

पुरुष अधिकार एनजीओ 'सेव इंडियन फैमिली फाउंडेशन' के काउंसलर किश ने मैट्रिमोनियल साइट पर अपनी सैलरी 30 लाख रुपये बताई थी। लेकिन बाद में उन्होंने व्हाट्सएप पर दुल्हन को बताया कि यह टाइपिंग एरर था और उनकी असली सैलरी 3 लाख रुपये है। इस बातचीत का स्क्रीनशॉट उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया। 

 

 

शादी का कार्ड डिजाइन करने के लिए रविवार को मिलने की बात तय होने के बाद दूल्हे ने बताया कि मैट्रिमोनी प्रोफाइल में कुछ गलती हो गई है। दुल्हन ने कहा कि कोई बात नहीं, मिलकर बात कर लेंगे। फिर नवंबर में सगाई की बात तय हुई। किश ने हामी भरी और सैलरी की गलती बताई। बातचीत में किश ने बताया कि वह पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे, अब वकील हैं। 

दूल्हे ने बताया कि उसकी असली सैलरी 3 लाख रुपये है, गलती से एक जीरो ज्यादा लग गया। यह सुनकर दुल्हन गुस्सा हो गई और उसने शादी तोड़ दी। पोस्ट में बताया गया है कि दुल्हन की मां ने बेटी को धोखा देने के आरोप में पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी। किश ने मां के मैसेज का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें बताया गया है कि दुल्हन को तलाक के समय पूर्व पति से 80 लाख रुपये मिले थे। पोस्ट वायरल होने पर कई लोगों ने किश का समर्थन किया। 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो
'रौब के लिए दिए हैं 20 लाख' रॉन्ग साइड ड्राइविंग की तारीफ करता थार मालिक-वीडियो वायरल