मंगलसूत्र पहनते ही ऑफिस के काम में जुट गई दुल्हन, हनीमून पर की 3 घंटे मीटिंग

Published : Dec 17, 2025, 05:00 PM IST
मंगलसूत्र पहनते ही ऑफिस के काम में जुट गई दुल्हन, हनीमून पर की 3 घंटे मीटिंग

सार

स्टार्टअप को-फाउंडर गौरी अग्रवाल शादी में मंगलसूत्र के बाद लैपटॉप पर काम करने लगीं। उन्होंने कंपनी की एक तकनीकी समस्या सुलझाई। अब हनीमून पर भी वह काम और मीटिंग में व्यस्त हैं।

ऑफिस में काम के दबाव और ज़्यादा ज़िम्मेदारी के चलते कई बार लोग अपनी ही शादी या हनीमून के लिए छुट्टी नहीं ले पाते। यहाँ तक कि सिर्फ मंगलसूत्र पहनाने के मुहूर्त पर आकर शादी करने की घटना भी हो चुकी है। अब तो शादी के मंडप में ही काम करने का एक अनोखा मामला सामने आया है। दूल्हे के मंगलसूत्र पहनाने के तुरंत बाद दुल्हन लैपटॉप लेकर काम करने बैठ गई। ऑफिस की एक समस्या को सुलझाने के बाद वह शादी की रस्मों में शामिल हुई। लेकिन काम यहीं खत्म नहीं हुआ। नया जोड़ा हनीमून पर गया, पर वहाँ भी ऑफिस की मीटिंग और काम में ही ज़्यादातर समय बीत रहा है। खास बात यह है कि शादी के मंडप से इंतज़ार कर रहे पति का सब्र अब भी बना हुआ है।

बहन की शादी और हनीमून के बारे में भाई ने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की है। बहन गौरी अग्रवाल की शादी थी। शादी के मंडप में मंगलसूत्र पहनने के तुरंत बाद, उसने लैपटॉप पर काम करके एक बड़ी समस्या को सुलझाया। दरअसल, भाई और बहन दोनों ने मिलकर 'कोयल एआई' नाम की एक स्टार्टअप कंपनी शुरू की है। गौरी अग्रवाल इस कंपनी की को-फाउंडर हैं। शादी के समय ही कंपनी में कुछ तकनीकी दिक्कतें आ गईं। इसलिए, मंगलसूत्र पहनने के तुरंत बाद गौरी लैपटॉप लेकर काम करने लगी। इस बीच, उसके भाई को भी काम करना पड़ा। इस दौरान गौरी के पति को मिठाई खाकर समय बिताना पड़ा। भाई ने बताया कि इस वजह से उसे और उसकी बहन, दोनों को माता-पिता से डांट भी पड़ी।

हनीमून पर भी 3 घंटे की मीटिंग

फिलहाल गौरी अग्रवाल हनीमून पर हैं। लेकिन हनीमून पर भी वह रोज़ाना 3 घंटे ऑफिस के कर्मचारियों के साथ मीटिंग करती हैं। कभी-कभी समस्या को सुलझाने में ज़्यादा समय लग जाता है। भाई ने बताया कि इस वजह से बहन को ज़्यादातर समय लैपटॉप के साथ ही बिताना पड़ रहा है।

 

 

पति और कितने दिन इंतज़ार करे?

इस पोस्ट पर लोगों की ज़बरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कई लोगों ने कमेंट किया है कि स्टार्टअप शुरू करने वालों का यही हाल होता है। अगर आप कर्मचारी होते, तो छुट्टी लेकर जा सकते थे। लेकिन कंपनी बनाने के दौरान फाउंडर्स और डायरेक्टर्स की यही हालत होती है। वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि फोटो में पति काफी सपोर्टिव लग रहा है, लेकिन कीमती समय को अच्छे से बिताना चाहिए। कुछ लोगों ने पति के सब्र की तारीफ करते हुए सवाल उठाया है कि वह मंडप से इंतज़ार कर रहा है और अब हनीमून पर भी इंतज़ार कर रहा है, क्या यह सही है?

भाई-बहन ने मिलकर 2025 में यह स्टार्टअप कंपनी शुरू की थी। गौरी अग्रवाल कंपनी की सीटीओ (CTO) हैं, जबकि मेहुल अग्रवाल सीईओ (CEO) हैं। दोनों ने बिना समय देखे मेहनत की और अपनी कंपनी को मुनाफे में ले आए हैं।

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

1BHK का मंथली किराया 8 लाख! वायरल वीडियो देख चौंक गए लोग
सुबह के 3 बजे बालकनी में फंसा लड़का, बाहर निकलने का जुगाड़ हुआ वायरल