सुपरमार्केट में ऑक्टोपस का मीट 36 पेंस यानी 40 रुपए में मिल रहा है। ट्विटर पर तस्वीर देख भड़के लोगों ने कहा कि ये सुंदर, संवेदनशील जीव हैं। ऑक्टोपस की कम कीमत की वजह से लोग इसे ज्यादा से ज्यादा से स्टॉक कर रहे हैं।
ब्रिटेन. यहां के सबसे बड़ा सुपरमार्केट मोर्रिसंस इन दिनों विवादों में है। वजह है इस सुपरमार्केट में ऑक्टोपस की कीमत। यहां ऑक्टोपस का मीट, पनीर और चॉकलेट के दाम से भी कम पर बिक रहा है। इसे देखकर एक चैरिटी वर्कर भड़क गया और उसकी फोटो ट्वीट कर दी, जिसके बाद विवाद बढ़ गया।
40 रुपए में मिल रहा ऑक्टोपस का मीट
सुपरमार्केट में ऑक्टोपस का मीट 36 पेंस यानी 40 रुपए में मिल रहा है। ट्विटर पर तस्वीर देख भड़के लोगों ने कहा कि ये सुंदर, संवेदनशील जीव हैं। ऑक्टोपस की कम कीमत की वजह से लोग इसे ज्यादा से ज्यादा से स्टॉक कर रहे हैं।
कुछ विगेन चैरिटी वर्कर्स ने निंदा करते हुए इसे गंभीर समस्या बताया है। 41 साल के जस्टिन वेब ने ट्वीट कर कहा, एक ऑक्टोपस की कीमत 36 पेंस। ये समुद्र में तैरने वाले सबसे अद्भुत जीवों में से एक है। मैं कसम खाता हूं कि हम इस दुनिया के लायक नहीं हैं। जस्टिन ने इसके लिए एक मुहीम चलाई, जिससे कई लोग जुड़े।
चॉकलेट और पनीर से कम कीमत
जस्टिन ने अपने ट्विटर हैंडर पर कीमत की फोटो भी डाली। तस्वीर को 43 हजार से ज्यादा बार लाइक किया गया। हजारों बार रीट्वीट किया गया। इस ट्वीट के बाद मोर्रिसंस सुपर मार्केट एनिमल वेलफेयर फाउंडेशन के निशाने पर आ गया। Conservative Animal Welfare Foundation के को फाउंडर ने कहा कि ऑक्टोपस की कीमत एक चॉकलेट या पनीर से कम है। ये दिखाता है कि हम कितने संवेदनशील हैं।
"ऑक्टोपस बहुत ही बुद्धिमान और संवेदनशील होता है। इसकी तस्वीर दिल दहला देने वाली है। यह दयनीय रूप से दुखद और गंभीर है।"
इसे भी पढ़ें
Garuda Purana: मृतक के शव को भूलकर भी अकेला नहीं छोड़ना चाहिए, क्या आप जानते हैं इसका कारण?
एक महीने से इस देश के लोग चिप्स के लिए तरस रहे, इस वजह से सालभर रहेगी आलू की भारी किल्लत
बेटे को हुई ऐसी बीमारी, जिसे देख मां हो गई बेहोश, कहा- ऐसा लगा जैसे मेरे अंदर परमाणु बम फट गया हो