तेज हवाओं की चपेट में आया विमान, लैंडिंग के दौरान पलटने से बाल-बाल बचा, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर

सोशल मीडिया पर एक विमान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक विमान हवाओं की चपेट में आ जाता है, जिससे वह पटलने से बाल-बाल बच जाता है. 
 

ट्रेडिग डेक्स : सोशल मीडिया (social media) पर एक प्लेन का वीडियो तेजी से वायरल (video viral) हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि तेज हवाओं के बीच एक विमान (flight) लैंडिंग के दौरान पलटने से बाल-बाल बच जाता है। इस घटना का खौफनाक मंजर कैमरे में कैद हो गया है, अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना लंदन के सबसे व्यस्तम हीथ्रो एयरपोर्ट की बताई जा रही है। 

 

पायलट की सूझबूझ ने प्लेन पटलने से बचा
घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें शुरुआत में विमान उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। वो धीरे-धीरे जमीन की तरफ आता है, लेकिन वह हवा के चलते लैंडिग नहीं पाता। इस  दौरान ब्रिटिश एयरवेज के प्लेन का पिछला हिस्सा रनवे से टकराता भी है। हालांकि पायलट की सूझबूझ से दूसरी बार में सफलतापूर्वक प्लेन रनवे पर उतार दिया गया। इसमें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

लोगों ने जमकर की पायलट की तारीफ
यह वीडियो देखकर कोई भी व्यक्ति अचंभित हो सकता है, यह वीडियो 34 सेकेंड का है, लेकिन जब से यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, तब से यह छा गया है। इसका अंदाज आप इसी से लगा सकते हैं कि अब तक इस वीडियो को तकरीबन तीन लाख लोग देख चुके हैं।  इस वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि पायलट के द्वारा अविश्वसनीय प्रयास किया। वहीं कई यूजर्स हवाई यात्रा के दौरा सीट बेल्ट पहने रखने की सलाह दे रहे हैं।  

इस वीडियो को सोशल मी़डिया ट्विटर अकांउट @BigJetTVLIVE से शेयर किया गया और कैप्शन में लिखा है कि A321 TOGA और टेल स्ट्राइक! विमान ने जमीन को छुआ और फिर उड़ा, वह भी टेल स्ट्राइक के साथ! पायलट मेडल का हकदार है!’

बाल-बाल बचा पटलने से प्लेन
जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन में कोरी तूफान की वजह से 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली हैं। जिसकी वजह से कई लोगों को बिना बिजली के रहना पड़ रहा है। अधिकारी का कहना है कि हालांकि, हीथ्रो में हवा उतनी तेज नहीं चल रही थी, यहां पर तकरीबन 20 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थी। लेकिन, विमान ने जब लैंड किया तो वह दो इमारतों से गुजरने वाली हवा की झोंकों की चपेट में आ गया और लगभग गिर ही चुका था।

यह भी पढ़ें-हीरो की तरह सांप से भिड़ गया चूहा, दिया हर वार का मुंहतोड़ जवाब, देखिए चौंकाने वाला ये वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
Supreme Court On Bulldozer Action: '... जज न बनें' बुलडोजर एक्शन पर SC की दो टूक, जानें क्या कहा
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court