
ट्रेंडिंग डेस्क। सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ब्रिटिश फाइटर जेट लैंड करने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है और उसमें आग लग जाती है। इस वीडियो में जेट के पूरी तरह से ध्वस्त होने से पहले पायलट को बाहर निकलते हुए दिखाया गया है। हालांकि, यह वीडियो करीब 13 साल पुराना है, मगर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर यह एक बार फिर अब वायरल हो रहा है।
यह घटना अफगानिस्तान में मई 2009 में हुई थी। तब रॉयल एयर फोर्स यानी आरएएफ का विमान कंधार हवाई क्षेत्र पर लैंड कर रहा था। इस दौरान विमानन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट ने अपनी सूझबूझ से बड़ी घटना को रोकने की कोशिश की, मगर तेज रफ्तार की वजह से आग की लपटें उसके कॉकपिट तक पहुंच गई थीं। ऐसे में उसने इससे बाहर निकलने का फैसला लिया। रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के बीच बहस शुरू हो गई है। कुछ यूजर्स का सवाल है कि पायलट ने बाहर निकलने में इतना लंबा समय क्यों लिया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर पोस्ट की गई इस 34 सेकेंड की वायरल वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि फाइटर जेट के जमीन छूते ही विमान का अगला सिरा नीचे गिर जाता है। यह एक हैरियर जेट था और इस घटना में पायलट को बहुत ज्यादा चोट नहीं आई। यह दो विमानों की उस टीम का हिस्सा था, जो तब अफगानिस्तान के मिशन पर थे। उनके साथ विमान में बम और गोला-बारुद भी थे। कंधार में हवाई अड्डे के पास पहुंचने पर विमान को एक मिसाइल चेतावनी मिली। इसके तहत, दुश्मन की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली का पता चला है। इसके बाद विमान से इंफ्रारेड डायरेक्ट मिसाइलों को जारी किया गया और तब इसने लैंड करना शुरू किया। मगर इस बीच यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
कॉकपिट तक पहुंची आग तक बाहर निकला पायलट
हैरियर के इस विमान के उतरने की गति बहुत अधिक थी। लैंडिंग के दौरान विमान की पूंछ डेक से टकराते हुए जमीन से टकरा गई। लैंडिंग गियर गिर गया और विमान 4,000 फीट दूरी तक फिसल गया। पायलट, फ्लाइट लेफ्टिनेंट मार्टिन पर्ट कॉकपिट के अंदर तब तक रहे जब तक कि उन्होंने उसे निर्देश नहीं दिया कि वह टेक-ऑफ की प्रतीक्षा कर रहे अन्य विमानों में दुर्घटनाग्रस्त न हो। हालांकि, तब तक आग कॉकपिट तक पहुंच चुकी थी। बाद में वह पैराशूट की मदद से हवाई पट्टी पर विमान से बाहर निकल गए थे। एक यूजर ने लिखा, पायलट ने अपने जेट को बचाने का प्रयास किया, जो सराहनीय है। दूसरे यूजर ने लिखा, इस खतरनाक लैंडिंग के प्रयास में उसने अच्छा काम किया। विमान सुरक्षित क्षेत्र में ले गया, वरना कई और विमान से टक्कर हो सकती थी।
वो 16 देश जहां बुर्का नहीं पहन सकतीं महिलाएं, वो 5 देश जहां नहीं पहना तो मिलेगी सजा
क्या है हिजाब, नकाब, बुर्का, अल-अमीरा और दुपट्टा, कैसे हैं एक दूसरे से अलग, पढ़िए डिटेल स्टोरी
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News