
वायरल न्यूज, british mountaineer breaks ski base jump record Guinness World Record । एक ब्रिटिश पर्वतारोही ने हिमालय पर्वत से 18,753 फीट की छलांग लगाकर अब तक की सबसे अधिक ऊंचाई वाली स्की-बेस जंप का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ( Guinness World Record ) तोड़ दिया है। 34 वर्षीय जोशुआ ब्रेग्मेन ने नेपाल में मेरा पीक ( Mera Peak ) पर एक चट्टान से छलांग लगाई, वो सकुशल जमीन पर भी आ गए । अब तक की सबसे ऊंची स्की-बेसजंप का रिकॉर्ड मैथियास जिराउड (फ्रांस) के पास था, जिन्होंने साल 2019 में 14,301 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर जमीन पर सकुशल लैंडिंग की थी। वहीं जोशुआ ब्रेग्मेन ने इससे तकरीबन 4,000 फीट की अधिक ऊंचाई से कूदकर ये रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है।
जोशुआ ब्रेग्मेन ने हिमालय की वादियों में खुद को किया तैयार
ये कारनामा करने के पहले जोशुआ ब्रेग्मेन तकरीबन दो सप्ताह से हिमालय की घाटियों में खुद को ढाल रहे थे। यहां उन्होंने कई- कई किलोमीटर की लंबी पैदल यात्रा की और कूदने की जगह पर स्कीइंग की, वो यहां टेंट लगाकर रह रहे थे। उन्होंने इस दौरान आसपास जमा मलबा भी साफ किया।
ब्रेग्मेन ने बताया अपना एक्सपीरिएंस
सक्सेसफुल जंपिंग के बाद जोशुआ ब्रेग्मेन ने कहा कि “हम सभी ने बहुत कड़ी मेहनत की, और ऑक्सीजन की कमी, लगातार सिरदर्द और लगभग 6,000 मीटर की ऊंचाई पर सोने से हमारी बॉडी काम करने के लायक नहीं बची थी। उनका एक साथी तो यहां तक कह गया कि कैंप में रुकना हिमालय चढ़ने से ज्यादा कठिन था। जोशुआ ब्रेग्मेन ने ऊंचाई से गिरते हुए इसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया है।
पैराशूट की मदद से उतरना भी नहीं होता कतई आसान
स्की-बेस जंपिंग एक रोमांचक स्पोर्टस है जहां एक ऊंचाई से छलांग लगाई जाती है। इसके बाद स्कीइंग करना, फिर हवा में तैरना और आखिर में पैराशूट की मदद से जमीन पर लैंड करना जैसी एक्टिविटी शामिल होती है। हालांकि 18 हजार फीट की ऊंचाई से कूदने पर हर समय जान का खतरा बना रहता। इस धड़कन पर कंट्रोल रखना बेहद मुश्किल होता है। वहीं जब इतनी ऊंचाई से कूदा जाता है, तो कई छोटे पहाड़ रास्ते में रोड़ा बन जाते हैं। पैराशूट को सुरक्षित जगह पर लैंड कराना भी एक टफ टास्क होता है।
ये भी पढ़ें-
अब Kolkata मेट्रो में हुआ कांड ? वायरल हो रहा वीडियो
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News