बच्चों के कहने पर हर साल एक बच्चा पैदा करती है यह मां, 37 की उम्र में बनने जा रही 13वें बच्चे की मम्मी

एक महिला ऐसी भी है, जो हर साल सिर्फ अपने बच्चोंं के कहने पर प्रेग्नेंट हो जाती है। 33 साल की उम्र में उसने 12वें बच्चे को जन्म दिया था और अब 36 साल की उम्र में फिर गर्भवती है। 

नई दिल्ली। अमरीका से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां एक महिला ऐसी भी है, जिसकी उम्र इस समय 36 साल है और वह गर्भवती है। वैसे, आप सोच रहे होंगे कि 36 साल की उम्र में गर्भवतती होना कौन सी बड़ी बात है। दरअसल यह महिला 13वीं बार बच्चे को जन्म देने जा रही है। जी हां, उसे पहले से 12 बच्चे हैं। 

महिला का नाम ब्रिटनी चर्च है और डॉक्टरों ने उसे अगले साल मार्च महीने की डेट दी है, जब वह 13वें बच्चे की मम्मी बनेगी। ब्रिटनी हर साल बच्चों के कहने पर एक बच्चा पैदा करती हैं। उनके पति क्रिस रोजर्स को भी इसमें कोई आपत्ति नहीं है। वैसे आपको बता दें कि इस परिवार में बच्चों की संख्या को देखते हुए सिर्फ दूध पर हर महीने 16 हजार रुपए तक खर्च होता है। 

Latest Videos

 

 

हर बच्चे का नाम सी अक्षर से शुरू, 12 में दो बच्चे जुड़वा 
ब्रिटनी के अब जो बच्चे हुए हैं, उनमें छह बेटा और छह बेटी हैं। इनमें दो जुड़वा हैं। ब्रिटनी के पति क्रिस एक चर्च में पादरी हैं। वहीं, ब्रिटनी के सभी बच्चों के नाम भी सी अक्षर से ही शुरू होते हैं। अगले साल मार्च महीने में होने वाले बच्चे का नाम भी वह सी अक्षर से ही रखेंगी। ब्रिटनी अपने परिवार से जुड़ी डिटेल और फोटो अक्सर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर शेयर करती रहती हैं। 

पहले से सोच रखा था कि हमारा परिवार भरा-पूरा दिखे
उनका कहना है कि हमने पहले से सोच रखा था कि कम से कम एक दर्जन बच्चे तो करना ही है, जिससे परिवार भरा-पूरा दिखे। इसके अलावा, हर साल बच्चे डिमांड करते हैं कि उन्हें एक और बेबी चाहिए। बस, उनकी डिमांड पूरी करती जा रही हूं। ब्रिटनी 14 साल की उम्र में पहली बार प्रेग्नेंट हुईं, लेकिन यह मिसकैरेज हो गया। इसके बाद 16 साल की उम्र में वह फिर गर्भवती हुईं और पहले बच्चे की मां बनीं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

25 साल की युवती ने बुजुर्ग के सामने उतारे कपड़े, पूछा- मैं कैसी लग रही हूं, और फिर...

यहां बचपन में ही बाप से कराई जाती है बेटी की शादी, जिन्हें समझती हैं पिता, वो असल में होता है पति

इस युवक की हैं 9 खूबसूरत बीवियां, सबके बच्चों का बनेगा बाप, मगर पहला किससे होगा इसके लिए बनाया खास नियम

Share this article
click me!

Latest Videos

कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
Delhi Election 2025 से पहले Arvind Kejriwal ने किया सबसे बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा