निगम ने पार्क के गेट पर बोर्ड लगाकर ये काम करने से किया मना, यूजर ने पूछा- नागिन डांस कर सकते हैं ना

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक पार्क के गेट पर बीबीएमपी ने बोर्ड लगाया है, जो वायरल हो रहा है। इस बोर्ड में नागिरकों को बताया गया है कि पार्क के अंदर क्या करें और क्या नहीं। इस पोस्ट को लेकर नेटिजंस मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। 

बेंगलुरु। भारत में ऐसे बहुत से पार्क हैं, जो नागरिकों को कुछ गतिविधियां करने से रोकते हैं। जैसे- पालतू जानवर लेकर घूमना, फूल तोड़ना, गंदगी नहीं करना, खेलना नहीं या फिर बेकार नहीं बैठना। मगर बेंगलुरु के एक पार्क में इसकी देखरेख करने वाली संस्था ने अजीबो-गरीब नोटिस गेट पर लगा दिया है। इसको लेकर इंटरनेट पर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। 

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक फोटो शेयर की गई है, जिसमें देखा जा सकता है कि यह एक पार्क के गेट पर लगाया गया है। इसमें लिखा है कि सार्वजनिक पार्क में लोगों के दौड़ने, जॉगिंग करने और एंटी क्लॉकवाइज टहलने पर रोक लगा दी गई है। यह बोर्ड बीबीएमपी यानी बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका की ओर से लगाया गया है। यह संस्था बेंगलुरु शहर की नागरिक सुविधाओं और बुनियादी ढांचे की संपत्ति, निर्माण और उसकी देखरेख के लिए जिम्मेदार है। इस पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है, यह बोर्ड आज मैंने पार्क में देखा। 

Latest Videos

'क्या मूनवॉक कर सकते है, या जाते ही दौड़ना भागना शुरू कर दें' 
सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद इस पोस्ट ने इंटरनेट पर तूफान मचा दिया है। यूजर्स यहां बीबीएमपी का चुटिले अंदाज में मजे ले रहे हैं। इनमें एक यूजर ने पूछा है कि क्या पार्क में नागिन डांस करने की अनुमति है। वहीं, एक यूजर ने लिखा, अगर वे मुझे दौड़ते हुए देख लेंगे तो मेरे साथ क्या करेंगे और क्या वे ऐसा करने के लिए वहां खड़े रहेंगे। एक यूजर ने पूछा, पार्क में मूनवॉक की इजाजत है क्या। वहीं, अन्य यूजर ने लिखा, मैं सचमुच उस विशिष्ट पार्क में जाना चाहता हूं। यहां जाते ही मैं दौड़ना-भागना शुरू कर दूंगा। 

यहां पार्किंग के बारे में सोचो भी मत, 30 सेकेंड के लिए भी नहीं 
यह पहली बार नहीं है, जब बेंगलुरु में ऐसे अनोखे साइन बोर्ड की चर्चा हो रही है या फिर यह वायरल हो रहा है। इससे पहले, यहां कोरमंगला में एक यूजर ने किसी घर के बाहर लगे साइन बोर्ड की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी। इस पर लिखा था, यहां पार्किंग के बारे में सोचो भी मत। वहीं, एक अन्य घर के बाहर बोर्ड लिखा था, यहां कोई पार्किंग नहीं, 5 मिनट भी नहीं और 30 सेकेंड के लिए भी नहीं। बिल्कुल भी नहीं। हालांकि, तब भी कुछ यूजर्स ने इस बोर्ड का समर्थन किया था, जबकि कुछ इसके खिलाफ बोल रहे थे। 

हटके में खबरें और भी हैं..

नौकरी हासिल करने के लिए युवक ने आजमाया अजीबो-गरीब तरीका, Zomato ने कहा- यह अच्छी बात नहीं

दिल्ली के युवक ने पैंगोंग झील पर कुछ इस अंदाज में खिंचवाई फोटो..यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

यहां सिर्फ पति तोड़ता है लड़की की वर्जिनिटी, टेस्ट में फेल हुई तो जान से मार देते हैं कई घर वाले 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट