सोशल मीडिया (social media( पर बीएसएफ के एक जवान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस लोग खूब पंसद कर रहे हैं। इसी वीडियो में देखा जा सकता है कि बर्फ में धंसे होने के बाद भी बीएसएफ का जवान कितनी मुस्तैदी से सीमा पर तैनात है।
नई दिल्ली : इस समय पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लोगों को घरों से निकलने में दिक्कतें हो रही है. इसी बीच सोशल मीडिया (Social media) पर बीएसएफ के जवान को वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस वीडियों में आप देख सकते हैं कि एक बीएसएफ का जवान घुटनों तक जमीं बर्फ में कितनी लगन और तल्लनीता के साथ देश सेवा में जुटा हुआ है।
भारत-पाकिस्तान सीमा का है ये वीडियो
यह वीडियो भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बॉर्डर का बताया जा रहा है। वीडियो में एक बीएसएफ (BSF) जवान दिखाई दे रहा है। जवान के आधे से अधिक पैर बर्फ से धंस गए है। इसके बाद भी जवान हाथ में बंदूक लिए देश सेवा के लिए खड़ा हुआ है।
लोगों ने सेना के जवान को सैल्यूट किया
यह वीडियो देखकर कोई भी व्यक्ति हैरान हो सकता है, यह वीडियो 41 सेकेंड का है, जब से यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, तब से यह छा गया है। इसके साथ ही इस वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, खबर लिखे जााने तक इस वीडियो को 65 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं और छह सौ से अधिक लोग इस वीडियो को रीट्वीट कर चुके हैं। इस वीडियो को @AdityaRajKau नामक ट्विटर अकांउट से शेयर किया गया है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि सेना के जवानों को सलाम। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि जितना इन जवानों को सैल्यूट किया जाए उतना कम है। इसके अलावा कई और लोगों ने कमेंट कर इस जवान की तारीफ की।
देश में पड़ रही कड़ाके की ठंड
गौरतलब है कि पूरे उत्तर भारत और पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिसकी वजह से ठंड बढ़ गई है और लोगों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। हांड कंपाती ठंड के बाद भी सेना का जवान मुस्तैदी के सीमा पर के साथ तैनात रहते हैं।
यह भी पढ़ें- जंगल सफारी का लुफ्त उठा रहे थे पर्यटक, गैंडे ने दो किमी तक सरपट दौड़ाया, देखिए हैरान करने वाला ये वीडियो