सार

सोशल मीडिया (social media) पर जानवरों से जुड़ी वीडियो-फोटो काफी तेजी से वायरल होती हैं, इनमें से जहां कुछ वीडियो बेहद क्यूट होते हैं, तो कुछ ऐसे होते हैं, जिनको देखकर लोग हैरान हो जाते हैं,  ऐसा ही एक वीडियो वायरल (viral) हो रहा है, यह वीडियो एक गैंडे का है। 
 


नई दिल्ली :  जानवर को देखना हर इंसान को पसंद होता है, लोग इन्हें देखने के लिए जंगल सफारी घूमने जाते हैं, इस दौरान आप पहली बार कुछ जानवरों को देखते हैं और उन्हें देखकर अचंभित हो जाते हैं। लेकिन कई बार देखा जाता है कि जानवर जंगल संफारी का लुफ्त ले रहे पर्यटकों के लिए परेशानी का सबब बन जाता हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां पर एक गैंडा (rhino) जंगल सफारी कर रहे पर्यटकों का पीछा करने लगता है और पर्यटक बाल-बाल बचते हैं।

 

काजीरंगा पार्क का है वीडियो
वायरल वीडियो असम के काजीरंगा नेशनल पार्क ( kaziranga national park)  का है। वीडियो में को देखकर लोग हैरान हो गए हैं, वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गैंड़ा पार्क को घूमने आए पर्यटकों की जीप का पीछा कर रहा है। गैंडा काफी दूर तक जीप का पीछा करता है, गैंडे से बचने के लिए ड्राइवर जीप को तेजी से चलाने लगता है, ताकि वो किसी तरह से अपनी और पर्यटकों की जान गैंडे के हमले से बचा सके।

गैंडे से बाल-बाल बचे पर्यटक
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को @PotholeWarriors ने शेयर किया है। इसके साथ कैप्शन लिखा है है कि काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान असम के गैंडे के हमले से पर्यटक बाल-बाल बचे। वीडियो में दिखाई दे रहे गैंडे ने तकरीबन दो किलोमीटर तक पर्यटकों की जीप का पीछा किया। गैंडे से बचने के लिए ड्राइवर ने जीप को बड़ी कुशलता से चलाया, जो अपने सींग की ताकत से गाड़ी को आसानी से पलट सकता था। दूरी बनाए रखें।  

यह भी पढ़ें- जंगल में घूम रहे पर्यटकों को 'किंग खान' ने रोका, बोले-तुम लोग उतरो अब मैं बैठूंगा