बम की तरह फटा बुलडोजर का टायर, 2 की मौत, एक युवक और कुत्ते की इस तरह बची जान

सीसीटीवी फुटेज में एक कर्मचारी को बड़े टायर में हवा भरते हुए दिखाया गया है। इस दौरान एक आदमी पर कुत्ता यहांचहलकदमी करते हुए दिखते हैं। खुशकिस्मती से कुत्ता और एक जींस पहले युवक कुछ सेकंड पहले ही यहां से निकलते हैं, वहीं इस दौरान बुल्डोजर का टायर फट जाता है।

ट्रेंडिंग डेस्क, Bulldozer tire burst while filling air 2 killed : छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में एक व्हीकल वर्कशॉप ( vehicle workshop)  में बुलडोजर के टायर में हवा भरते समय फटने से दो लोगों की मौत हो गई है। रायपुर के सिलतारा औद्योगिक क्षेत्र ( Raipur's Siltara Industrial area) में 3 मई को हुई यह घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी ।

एक युवक और कुत्ता की इस तरह बची जान  
सीसीटीवी फुटेज में एक कर्मचारी को बड़े टायर में हवा भरते हुए दिखाया गया है। इस दौरान एक आदमी पर कुत्ता यहां चहलकदमी करते हुए दिखते हैं। खुशकिस्मती से कुत्ता और एक जींस पहले युवक कुछ सेकंड पहले ही यहां से निकलते हैं, वहीं इस दौरान बुल्डोजर का टायर फट जाता है।

Latest Videos

हवा का प्रेशर चेक करते समय फटा टायर
सीसटीवी वीडियो के मुताबिक एक मजदूर बुल्डोजर के टायर में हवा भर रहा होता है। वह इसे मैन्युली चेक करता है कि टायर में कितनी हवा भर गई है। इस दौरान वह अपने एक अन्य साथी को बुलाता है जो टायर को दोनों हाथों से प्रेस करके देखता है की कहीं हवा कम तो नहीं है। इस दौरान  हवा की मात्रा की जांच करने के लिए टायर को दो बार दबाता है, इसी दौरान टायर में विस्फोट होता है। पहला वाला शख्स इस टायर पर बैठा हुआ था, जिसके टायर फटते ही परखच्छे उड़ गए। 

विस्फोट में दो लोग उड़े
सीसटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे ये खौफनाक घटना घटी है। दृश्य में दिखाया गया है कि विस्फोट में दो लोग उड़ गए। रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि टायर फटने की घटना में मध्यप्रदेश के रीवा जिले के रहने वाले दोनों मजदूरों की मौत हो गई है।  मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। प्रथम दृष्टया ये मामला एक्सीडेंट का लग रहा है। हालांकि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। 

पुलिस कर रही मामले की जांच

घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है। दो लोगों की इस खौफनाक घटना में हुई मौत से वर्कशाॉप में भय का माहौल है। घटना के बाद से ही वर्कशाॉप बंद है। 

 

हटके में खबरें और भी हैं..

ननद ने की भाभी से शादी, 7 फेरे लिए और दुल्हन बनाकर घर ले आई, इसके बाद हुआ मजेदार मामला 

पत्नी ने सुहागरात पर पतिदेव को सैंडल से पीटा और भाग गई मायके, बत्ती-पानी कनेक्शन भी कराया गुल!

मस्साब दो दिना से चड़ रओ है बुखार.. हम नई आये ताे कोन सो तमाओ सकूल बंद हो जै

वायरल हुए एक और ठुमकेबाज अंकल! गाना बज रहा था 'जानू मेरी जान' तभी...

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts