
नई दिल्ली। रेस्त्रां तो आप गए ही होंगे। यहां खाना ऑर्डर करते हैं तो वेटर चलकर आपकी मेज तक आता है और खाना सर्व करता है। कई बार वह प्लेट रखकर जाता है और इसे अपनी थाली में हमें खुद ही सर्व करना पड़ता है। मगर आज हम आपको ऐसे रेस्त्रां के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां ऑर्डर वेटर नहीं बल्कि, बुलेट ट्रेन लेकर आती है।
जी हां, आज इंसान इतना आधुनिक हो गया कि प्रतिस्पर्धा में एक से एक तरीके अपना रहा है। ऐसे में तरह-तरह की मशीनों का इस्तेमाल भी हो रहा है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जुगाड़ तकनीक के जरिए ग्राहकों को खाना परोसा जा रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है और इसे यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं।
इंसान पर हावी हो रही तकनीक
मशीनी युग इंसानों के लिए खतरा बनती जा रही है। ऐसी-ऐसी तकनीक आ गई हैं, जिनसे इंसानों का रोजगार छीन गया है। मशीन इंसान पर हावी होती दिख रही है। ऐसे कुछ रेस्त्रां हैं, जहां खाना परोसने के लिए वेटर की जगह रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है, मगर एक रेस्त्रां ऐसा भी है, जहां माइक्रो बुलेट ट्रेन के जरिए ग्राहकों को खाना परोसा जा रहा है। यह ट्रेन ग्राहकों तक खाना पहुंचाती है।
सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा वीडियो
यह रेस्त्रां कहां का है, यह पता नहीं लग सका है, मगर संभवत: किसी दक्षिण एशियाई देश के होने का दावा किया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़ी सी टेबल के किनारों पर ग्राहक बैठे हैं और ऑर्डर का इंतजार कर रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक माइक्रो बुलेट ट्रेन टेबल पर चलते हुए एक छोर पर आकर रूकती है। दो युवक उठते हैं और अपनी प्लेट उस पर से उतार लेते हैं। इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा बार देखा गया है, जबकि 72 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है।
वन विभाग के 120 साल पुराने रेस्ट हाउस में रात को हुई अजीब घटना, अधिकारी ने बताया अनुभव
ट्रेन में युवक को सीट पर बैठे-बैठे आ गई नींद, तभी हुआ कुछ ऐसा कि सब खिलखिलाकर हंसने लगे
महिला ने बनाई मैगी, अंत में मिला दी ऐसी चीज यूजर्स रह गए दंग, बोले- हे भगवान इसे नरक में भेजना
गद्दे को लेकर हाथी और इंसान के बीच हुई लड़ाई, वायरल वीडियो में देखिए कौन जीता
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News