अक्सर आपलोगों ने देखा होगा कि शहर के बीचों-बीच मौजूद सड़क में रोड पर चलने वाले जानवर आपस में लड़ जाते हैं। खासकर ऐसा भारत की सड़कों पर देखने को मिलता है, जब दो गाय, बैल या सांड आपस में किसी वजह ले भिड़ जाते हैं।
Bull fighting Video: अक्सर आपलोगों ने देखा होगा कि शहर के बीचों-बीच मौजूद सड़क में रोड पर चलने वाले जानवर आपस में लड़ जाते हैं। खासकर ऐसा भारत की सड़कों पर देखने को मिलता है, जब दो गाय, बैल या सांड आपस में किसी वजह ले भिड़ जाते हैं। उस वक्त आस-पास मौजूद लोग भी घबरा जाते हैं, क्योंकि, जानवरों का कोई ठिकाना नहीं होता है कि वो कब किसे गुस्से में मार दे। कुछ ऐसा ही नजारा भारत के एक शहर में देखने को मिला, जब दो सांड ने सड़क को WWE रिंग में तब्दील कर दिया। दोनों सांड एक-दूसरे से भिड़ गए। हालांकि, इन सब के बीच सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली एक बात ये थी कि दोनों सांड की लड़ाई को छुड़ाने में किसी इंसान ने मदद नहीं की, बल्कि एक कुत्ते ने मैच रेफरी की तरह से दोनों के साथ लगा रहा और अंत में लड़ाई खत्म करा दी।
सांडों की लड़ाई की वीडियो रोड के ठीक सामने मौजूद घर से एक लड़के ने रिकॉर्ड कर ली। वीडियो को रिकॉर्ड करते हुए शख्स बोल रहा था कि उसे कंटेंट मिल गया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर एक्स पर पोस्ट होने के बाद वायरल हो गई। वायरल वीडियो को अब तक 13 लाख देख चुके हैं। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जानवरों के लड़ने के दौरान आस पास के लोग डरे हुए भी थे। हालांकि, जानवरों ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और कुत्ते ने बहुत सी समझदारी से दोनों की लड़ाई रूकवा दी।
ये भी पढ़ें: Watch Video: पाकिस्तान में आसमान छूती मंहगाई के बीच मची कोल्ड ड्रिंक की लूट, वजह जान चौंक जाएंगे आप
स्पेन में बुल फाइटिंग मैच का क्रेज
बता दें कि भारत की सड़को पर भले ही सांड आपस में भिड़ जाते हैं, जिसके किसी दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। कभी-कभी तो ऐसे मौकों पर लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। हालांकि, दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जहां बुलफाइटिंग को नेशनल गेम का दर्जा मिला हुआ है। स्पेन में बुल फाइटिंग का मैच बड़े स्तर पर खेला जाता है। जिसमें एक इंसान सांड को लाल कपड़े दिखाकर गुस्सा दिलाने की कोशिश करता है।