132 रु के लिए युवती का ड्रामा? वायरल वीडियो में देखें महिला पैसेंजर की दादागिरी

Published : Dec 12, 2025, 01:04 PM IST
cab

सार

कैब ड्राइवर और महिला पैसेंजर के बीच ड्रॉप लोकेशन को लेकर तूतू मैं-मैं हो गई। ड्राइवर ने  पहले से फिक्स लोकेशन से आगे जाने से मना किया, वहीं महिला घर तक छोड़ने पर अड़ी थी। आखिरकार महिला बिना रेंट दिए ही कार से उतर गई। 

Cab Driver And FemalePassenger Dispute:  कैब ड्राइवर और पैसेंजर के बीच लोकशन को लेकर अक्सर विवाद होता रहता है। ड्राइवर तय लोकेशन से आगे जाना नहीं चाहता, वहीं पैसेंजर उसे घर या मनचाही लोकेशन पर लेकर जाना चाहता है। दरअसल गूगल मैप पर लोकेशन में अंतर होने के चलते ऐसी समस्या से हर दिन हर समय सामना करना पड़ता है। लेकिन बात दोनों की रजामंदी से खत्म हो जाए तो ठीक नहीं तो विवाद बढ़ते देर नहीं लगती है। वहीं अब तो हर जगह कैमरे लगे होते हैं, तो किसकी गलती है ये भी सब रिकॉर्ड हो जाता है। बाद में ये वीडियो जब वायरल होते हैं तो अक्सर लोगों की छीछालेदर होती है। यहां हम जो वीडियो आपको दिखा रहे है, उसे देखकर आप ही फैसला करें कि आखिर गलती किसकी है।

महिला पैसेंजर ने कैब ड्राइवर से की बदसलूकी

रेडिट के r/incredible_indians पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें एक कैब ड्राइवर और लेडी पैसेंजर के बीच गरमागरम बहस होती दिख रही है। घटना का वीडियो कैब ड्राइवर ने ही रिकॉर्ड किया है। महिला पैसेंजर एक राइड के दौरान ड्राइवर से इस बात पर झगड़ती नजर आ रही है कि उसे जहां जाना है, वहां ड्रॉप करें। वो चिल्ला रही है, गालियां दे रही है और धमका भी रही है। वहीं ड्राइवर शांत रहते हुए उससे कहता है, "आपने जो लोकेशन तय की थी, हम वहां तक आ गए हैं। अब आप मेरा रेंट दीजिए और उतर जाइए। मैं यहां से आगे नहीं जाऊंगा। वहां महिला इस बात पर अड़ी है कि कैब ड्राइवर उसे गली के अंदर घर तक ड्रॉप करके आए, लेकिन वो गली में गाड़ी नहीं घुसाना चाहता है। 

कैब ड्राइवर को बिना पैसे दिए उतर गई महिला पैसेंजर

महिला पैसेंजर उसे काफी भला बुरा कहती है, लेकिन ड्राइवर भी सख्ती से रुक जाता है और उससे कहता है, आपको पैसे नहीं देने है तो कोई बात नहीं, आप उतर जाएं..मैं आपको इससे आगे एक इंच भी नहीं ले जाऊंगा। वहीं महिला तू-तड़ाक पर आ जाती है, जिसका विरोध कैब ड्राइवर करता है। लेकिन आखिरकार महिला चिल्लाती हुई बिना रेंट दिए कार से से उतर जाती है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कहा "ये तो भिखारिन निकली! दूसरे यूजर ने भी युवती की क्लास लगाई है।  

 

महिला और कैब ड्राइवर की तूतू मैं-मैं का वीडियो वायरल- 

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

मासूम जान का भी ख्याल ना आया! स्पोर्ट्स कार पर बच्चे के साथ स्टंट-WATCH VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्राइवर ने सिर्फ 10 घंटे में की गजब की कमाई, खुद बताया-WATCH