ड्राइवर का नोटिस वायरल: 'कैब में नो रोमांस, ये आपका Oyo नहीं है'

कैब के अंदर किसिंग, हगिंग और रोमांस की अनुमति नहीं है। ध्यान रहे, यह कैब है, आपका ओयो रूम नहीं। कैब में कपल्स के रोमांस पर कैब ड्राइवर द्वारा लगाया गया नोटिस अब चर्चा का विषय बन गया है।

rohan salodkar | Published : Oct 21, 2024 12:12 PM IST

हैदराबाद. कार के अंदर रोमांस, कैब यात्रा के दौरान किसिंग और हगिंग के वीडियो पहले ही हर जगह वायरल हो चुके हैं। हाल ही में इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं। पार्क सहित सार्वजनिक जगहों पर सीसीटीवी की मौजूदगी के कारण, कपल्स अब कैब बुक करके यात्रा के दौरान रोमांस करने लगते हैं। कपल्स के इस तरह के रोमांस से तंग आकर एक कैब ड्राइवर ने अपनी कार में एक नोटिस लगाकर सुर्खियां बटोरी हैं। इस नोटिस में लिखा है कि यह आपकी निजी जगह या ओयो रूम नहीं है, यहां रोमांस की अनुमति नहीं है। कैब ड्राइवर के इस नोटिस की काफी सराहना हो रही है।

हैदराबाद के कैब ड्राइवर का नोटिस अब देशभर में चर्चा का विषय बन गया है। प्रिंट करके और लैमिनेशन करवाकर इस नोटिस को कार के अंदर लगाया गया है। नोटिस की शुरुआत में ही चेतावनी लिखी गई है। यहां रोमांस की अनुमति नहीं है। क्योंकि यह कैब है। यह आपकी निजी जगह नहीं है, या ओयो रूम नहीं है। इसलिए कृपया दूरी बनाए रखें और साथ ही धैर्य रखें, ऐसा कैब ड्राइवर ने नोटिस में लिखा है।

Latest Videos

 

 

हाल ही में बेंगलुरु के एक कैब ड्राइवर ने भी इसी तरह का 'नो रोमांस' नोटिस लगाकर सुर्खियां बटोरी थीं। बेंगलुरु के कैब ड्राइवर ने एक बड़ा नोटिस लगाया था। आप इस कैब के मालिक नहीं हैं। कार चलाने वाला ड्राइवर इस कैब का मालिक है। संयम और धैर्य से बात करें और सम्मान पाएं। धीरे से दरवाजा बंद करें। अपना रवैया अपनी जेब में रखें।

ऐसा नोटिस में लिखा था। इस नोटिस के वायरल होने के एक हफ्ते बाद ही अब हैदराबाद के कैब ड्राइवर ने भी ऐसा ही नोटिस लगाया है। अपना रुतबा और दौलत दिखाने के लिए आप हमें ज्यादा पैसे नहीं देते। हमें 'अन्ना' मत कहो। अगर आपको समय की कमी है, तो हमें तेजी से गाड़ी चलाने का आदेश मत दो, ऐसा बेंगलुरु के कैब ड्राइवर ने अपने नोटिस में लिखा था।

अब हैदराबाद के ड्राइवर का नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। बेंगलुरु में इस तरह के नोटिस और प्रयोग हर जगह देखने को मिलते हैं। दिल्ली में भी कुछ नोटिस वायरल हुए हैं। लेकिन हैदराबाद में इस तरह का नोटिस देखने की उम्मीद नहीं थी, ऐसा लोगों ने कमेंट किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को लगा झटका, PM मोदी से जुड़े मामले में बढ़ गई मुश्किलें
लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर क्यों भड़क गए पप्पू यादव #Shorts
करवाचौथ के दिन इन जगहों पर जरूर जलाएं दीया, घर में आएगी सुख-समृद्धि । Karwa Chauth 2024
किन लोगों को टारगेट करता है लॉरेंस बिश्नोई, क्या होती डिमांड? जानिए गैंग का पूरा नेक्सस
छलनी से चांद का दीदार और जमकर मस्ती, बॉलीवुड सितारों ने ऐसे मनाया करवाचौथ । Karwa Chauth 2024