Kangana Ranaut पर पाकिस्तान में बवाल ! क्या हुआ देखिए वायरल वीडियो

Published : Oct 21, 2024, 04:35 PM ISTUpdated : Oct 21, 2024, 05:26 PM IST
 Kangana Ranaut MOVIE

सार

पाकिस्तानी रियलिटी शो में कंगना रनौत की मिमिक्री ने बवाल मचा दिया है। एक्ट्रेस की नकल उतारने पर दर्शकों ने हूटिंग की, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

वायरल न्यूज, kangana ranaut mimicry in pakistani reality show viral video । बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अब हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी पार्टी से सांसद चुनी गई हैं। वे काफी समय से हिंदुओं की झंडावरदार बनी हुई हैं। वे खुलकर अपनी बात रखती हैं। तीन सलाक जैसे मुद्दों पर वे बेहद मुखर रही हैं। वहीं किसान आंदोलन के खिलाफ भी मोर्चा खोल चुका ही हैं। कंगना बॉलीवुड में नेपोटिज्म का विरोध क चुकी हैं। करन जौहर, सलमान खान जैसे स्टार के खिलाफ वे खुलकर बोलती हैं। उनकी इसी दबंगई की वजह से वे मुस्लिम देश की आंख की किरकिरी बनी रहती हैं। हाल ही में पाकिस्तानी चैनल में एक रियलिटी शो की क्लिप तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक फीमेल आर्टिस्ट कंगना रनौत की मिमिक्री कर रही है। इस दौरान यहां मौजूद भीड़ एक्ट्रेस को जमकर हूट कर रही है।
 
कंगना रनौत की मिमिक्री करती दिखी पाकिस्तानी कलाकार 

@NayakRagini एक्स अकाउंट पर एक पाकिस्तानी रियलिटी शो की क्लिप शेयर की गई है। इसमें एक फीमेल कंटस्टेंट साड़ी पहने हैं, उसकी हेयर स्टाइल कंगना रनौत की तरह है, वो एक्ट्रेस का गेटअप बनाकर उसी टोन में डायलॉग बोलती दिख रही है। एक्ट्रेस कहती है- “मैंने अपनी ज़िंदगी में दो तरह के Gents देखे हैं - एक Married-Gents और एक Deter-Gents..दोनों ही कपड़े धोने में माहिर होते हैं”। उसके इस अंदाज पर स्टूडियो में भीड़ डकर हूंटिग कर रही है। वहीं मंच पर बैठे दूसरे गेस्ट भी हंस-हंसकर कंगना रनौत की मिमिक्री का आनंद ले रहे हैं।

 

 

सोशल मीडिया यूजर्स ने कॉमेडियन की तारीफ

एक्स पर पाकिस्तानी कॉमेडियन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। नेटीजन्स ने कंगना की कॉपी करने वाल एक्ट्रेस की तारीफ की है। वहीं कई लोगों ने कहा कि पाकिस्तानी कंगना जैसे कलाकारों को कॉपी करके अपनी दुकानदारी चला रहे हैं।

ये भी पढ़ें- 

पाकिस्तानी मुहर वाला भारतीय नोट वायरल! जानें बंटवारे के बाद की कहानी

PREV

Recommended Stories

Lionel Messi के इवेंट में अजय देवगन और टाइगर की हूटिंग, इस वजह से नाराज हो गए दर्शक
छोटे भाई को बचाने लगाई जान की बाजी, वायरल वीडियो में दिखी 'दादा' की बिजली सी फुर्ती