पाकिस्तानी बीवी V/S भारतीय पत्नी: कौन है ज्यादा सख्त ? देखें Viral Video

Published : Oct 21, 2024, 02:41 PM ISTUpdated : Oct 21, 2024, 02:50 PM IST
viral video pakistan

सार

पाकिस्तान से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दाढ़ी वाला शख्स अपनी पत्नी से झगड़े के दौरान खुद पर जूते बरसा रहा है। पत्नी उसे 'साइको' कह रही है।

वायरल न्यूज, viral video pakistan husband hits himself with shoes: पति पत्नी के लड़ाई-झगड़ा आम बात है। पुरुष घर से बाहर कितना ही टेढ़ा या गुस्सैल प्रवृत्ति का क्यों ना हो, लेकिन घर पर वो भीगी बिल्ली बनकर ही रहना पड़ता है। भारत में महिलाओं को कानूनन बहुत अधिकार मिले हैं। हर छोटी सी लड़ाई के लिए वे थाने की तरफ दौड़ लगाती हैं। वहीं पुलिस भी महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचार या हिंसा पर त्वरित कार्रवाई करती है। वहीं आम भारतीय के मन में ये धारणा है कि पाकिस्तान में महिलाओं के मुकाबले पुरुषों को ज्यादा अधिकार मिले हैं। यहां बीवी को दबाकर रखा जाता है। यदि आप ऐसा सोचते हैं तो पड़ोसी मुल्क से वायरल हो रहे वीडियो को जरुर देखना चाहिए। ये क्लिप किसी एक घर की है, जहां पति और पत्नी आपस में झगड़ रहे हैं। लेकिन इस दौरान कौन हावी है, ये बात आपको हैरान कर सकती है।

पाकिस्तनी मुल्ला ने बरसाए खुद पर जूते

@gharkekalesh के एक्स अकाउंट पर शेयर एक वीडियो में देखा जा सकता है कि बनियान और बरमूडा पहना एक शख्स, जिसकी बड़ी-बड़ी दाढ़ी है। वो लगातार अपने सिर पर जूतों से वार कर रहा है। बैकग्राउंड में एक महिला की आवाज आ रही है, जो शायद इसकी पत्न है। वो लगातार अपने मियां को साइको बता रही है, वहीं झल्लाया हुआ शख्स लगातार अपने सिर पर जूते मार रहा है। जैसे-जैसे पत्नी आरोप लगाती है, ये मियां तेजी सेखुद पर जूते बरसाता जाता है।



भारतीय पुरुषों की हालात पाकिस्तान से बेहतर

@gharkekalesh पर शेयर की गई क्लिप पर नेटीजन्स ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक शख्स ने लिखा- ओ भाई कौन पागल कर रहा है कह नहीं सकता, वीडियो से पहले क्या हुआ क्या पता। बंदा खुद से नाराज़ लग रहा है कि कहाँ फंस गया। ब्लाइंडली तो यकीनन नहीं किया जा सकता, लेकिन लड़की की बात पे भरोसा करें तो वीडियो से पहले इसने भी तमाशा किया हो सकता है। कई लोगों ने पाकिस्ताी बीवी की भारतीय पत्नियों से तुलना की है। एक यूजर ने लिखा- हमारी यहां की पत्नियों से ये तो next level है जी ...
 

ये भी पढ़ें- 

पाकिस्तानी मुहर वाला भारतीय नोट वायरल! जानें बंटवारे के बाद की कहानी

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो
'रौब के लिए दिए हैं 20 लाख' रॉन्ग साइड ड्राइविंग की तारीफ करता थार मालिक-वीडियो वायरल