रूह कंपाने वाला वीडियोः बच्चों को मरने के लिए टांगा, पत्नी ने लांघी सारी हदें

Published : Oct 21, 2024, 12:26 PM ISTUpdated : Oct 21, 2024, 12:54 PM IST
mother hangs children

सार

चीन में एक माँ ने पति से झगड़े के दौरान बच्चों को 23वीं मंज़िल से लटका दिया। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे हर कोई हैरान है।

वायरल न्यूज, mother hangs children from 23rd floor during marital fight । हर घर में पति-पत्नी के बीच झगड़े आम बात हैं। कई बार पार्टनर ज्यादा वायलेंट हो जाते हैं। छोटे बच्चों को मां- पिता दोनों के प्यार की जरुरत होती है, यही वजह है कि पति- पत्नी अपने बच्चों के लिए तमाम विरोध के बावजूद साथ में रहते हैं। लेकिन क्या किसी मां का गुस्सा उसपर इस कदर हावी हो सकता है कि वो अपने बच्चों की ही जान लेने पर उतारू हो जाए। भारत में तो नहीं लेकिन पड़ोसी देश चीन में जरुर ऐसा हुआ है। यहां हेनान प्रांत ( China. Henan province ) में एक हैरतअंगेज घटना सामने आई है। जहां पति-पत्नी के विवाद में एक मां ने अपने ही बच्चों को 23 वीं मंजिल से नीचे लटका दिया। अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

बच्चों को खिड़की से लटकाया, मारने की दी धमकी

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि चीन के हेनान प्रांत के लुओयांग में हैरतअंगेज घटना हुई, यहां लोगों ने एक अपार्टमेंट की विंडो पर लगे एसी यूनिट पर दो बच्चों को बिना किसी सहारे के लटके हुए देखा, बच्चों के रोने की आवाज दूर तक सुनाई दे रही थी। इस दौरान कुछ पड़ोसियों ने इसका वीडियो बना लिया, इसमें बच्चों की मां बाजू वाली खिड़की पर नजर आ रही है जो पति पर बरस रही है। ये शख्स जब बच्चों को वापस खींचने के लिए विंडो पर जाता है तो महिला उसे बच्चों को नीचे फेंक देने की धमकी देती है।


‘ये मां है या हैवान’

वीडियो पर नेटीजन्स ने जमकर कॉमेन्ट करते हुए इस मां के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। एक यूजर ने लिखा- ये ‘ये मां है या हैवान’। वहीं एक दूसरे नेटीजन्स ने कहा - एक मां भी ऐसा कर सकती है, यकीन नहीं होता ।

ये भी पढ़ें- 

पाकिस्तानी मुहर वाला भारतीय नोट वायरल! जानें बंटवारे के बाद की कहानी

PREV

Recommended Stories

CCTV में कैद हुई नौकरानी की गंदी हरकत, घरवालों की उड़ाई नींद,
FIR करवा दो और Bigg Boss के लिए करो ट्राय! वायरल वीडियो पर अनुज सचदेवा को मिली सलाह