महिला ने अपने नाम किया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, आर्म पर उगाया 18 सेमी लंबा बाल, जानें कितने समय में ये उगा

Published : Feb 04, 2024, 11:21 AM ISTUpdated : Feb 05, 2024, 10:41 AM IST
Longest Arm Hair

सार

कैलिफोर्निया की ट्रैसी मेसी ने 18.40 सेंटीमीटर यानी 7.24 इंच की बाल को बाह पर सबसे लंबे बाल रखने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।  ट्रैसी को पहली बार साल 2012 में अपने हाईस्कूल के दौरान पता चला था कि उनके बाह पर एक असामान्य तरीके से बाल उग रहा है। 

वायरल डेस्क. दुनियाभर में लोगों के नाम अजीबोगरीब वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं। एक महिला ने भी एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। कैलिफोर्निया की एक महिला ने 18.40 सेंटीमीटर यानी 7.24 इंच की बाल को आर्म पर रखने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस महिला का नाम ट्रैसी मेसी है।

साल 2012 से कर रही इस पर मेहनत

ट्रैसी को पहली बार साल 2012 में अपने हाईस्कूल के दौरान पता चला था कि उनके आर्म पर एक असामान्य तरीके से बाल उग रहा है। दोस्त के भाई ने बताया था कि आपके बाह पर 1 सेंटीमीटर से भी ज्यादा लंबा बाल उग रहा है। उन्होंने इसे कम करने के बजाय इसे बढ़ाने का फैसला लिया।

ट्रैसी बोली- मुझे लगा की ये वर्ल्ड रिकॉर्ड दिला सकता है

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली महिला ने बताया कि मैं अपनी दोस्त कायली के परिवार के साथ डिजनीलैंड में थी। तब उसके भाई ने बताया कि मेरी आर्म पर बाल 1 सेंटीमीटर से लंबा है। इसके बाद ये ख्याल आया कि ये वर्ल्ड रिकॉर्ड दिला सकता है। तब से लेकर अब तक कई बार बाल 15 सेंटीमीटर से ज्यादा बढ़ गए थे, लेकिन कई बार गलती से खींच गए या गिर गए।

रिकॉर्ड बनाने के लिए बरती सावधानी

डॉक्टर ने 14.2 सेंटीमीटर लंबे बाल को मापने के लिए एक पेपर रूलर का उपयोग किया। इतना लंबा बाल वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए काफी था। लेकिन ट्रैसी ने बाल को 1 महीना और बढ़ाने का फैसला किया।

ट्रैसी का बाल परिवार और दोस्तों को मनोरंजक लगते हैं। अनजान लोग भी इस बाल के कारण इनसे बातचीत करते और बाल के बारे में पूछते है। ट्रैसी इस बाल को और भी लंबा करने के बारे में सोच रही है।

यह भी पढ़ें…

स्कूल के स्टाफ ने खेला ऐसा खेल, जो पांच साल तक चला, जानें इनाम में क्या मिला

नदी की सफाई करने वाली रोबोट गाड़ी का वीडियो वायरल, आनंद महिंद्रा ने कही ये बड़ी बात

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

नदी में खड़े दूल्हा-दुल्हन, इसी बीच वेडिंग प्लानर ने कर दिया भयानक ब्लंडर-VIDEO VIRAL
यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो