
The Young Man Taught Lesson Rich Car Owner: भारत में सड़क यातायात को लेकर ज्यादातर लोग अपनी सुविधा ही देखते हैं। यहां के नियम कायदे ज्यादातर बाइक सवार, ऑटो रिक्शा, ट्रक चालक और दूसरे आम लोगों के लिए दिखाई पड़ते हैं। लग्जरी कारों, एसयूवी वोल्वो बस और दूसरे लग्जरी वाहन लेकर चलने वालों को ना तो पुलिस रोकती है, ना उन्हें किसी ट्रैफिक नियमों की चिंता रहती है। दरअसल ज्यादातर रईस लोगों का रसूख इतना होता है कि वो किसी ना किसी मंत्री-संत्री या उच्च अधिकारियों के संपर्क में रहते हैं। एक फोन करने पर उन्हें रिलीफ मिल जाती हैं। ऐसे में वे हर जगह नियमों की धज्जियां उड़ा देते हैं। लेकिन यदि कॉमन मैन कुछ ठान ले तो फिर वो किसी को भी पानी पिला सकता है।
यह कहानी एक रईसजादे कार मालिक की है, जो सड़क पर नियमों की धज्जियां उड़ाकर गाड़ी आगे बढ़ाना चाहता था। लेकिन एक युवक की जिद ने उसे ऐसा करने से रोक दिया। उसे अपने कदम वापस खींचने पड़े।
रैडिट पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लग्जरी कार का मालिक सेंटर लेन क्रॉस करके कार आगे ले जाना चाहता है, जब रेड सिग्नल पर गाड़ियां रुकती हैं तो वो लगातार हॉर्न देकर अपने आगे खड़े वाहन पर प्रेशर बनाता है को उसे साइड दिया जाए। लेकिन उसके ठीक आगे खड़ा व्हीकल टस से मस नहीं होता। ये कार चालक लगातार हॉर्न देता है, लेकिन युवक कोई रिस्पांस नहीं देता।
ये भी पढ़ें-
ऑटो ड्राइवर ने दिखाया बड़ा दिल, फिर Foreigner ने दिया स्पेशल गिफ्ट
कार चालक के हॉर्न बजाने से एक पुलिसकर्मी का ध्यान इस तरफ हो जाता है, वो आकर देखता है तो उसे गलती दिख जाती हैं। इसके बाद वो कार चालक को बैक करने के लिेए मजबूर करता है। आखिरकार रईसजादे को अपनी कार पीछे करना पड़ती है। वहीं ये युवक पुलिस को थैंक्स कहता है, और ऐसे लोगों को सबक सिखाने की बात कहता है।
ये भी पढ़ें-
भारतीय रेलवे के AC कोच की हालत देख विदेशी टूरिस्ट हैरान, बनाया हमारी हरकतों का VIDEO
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News