Indian Railway AC Coach Cleanliness Garbage: रेलवे के AC कोच में सफाई के बाद कर्मचारी ने ट्रैक पर ही कूड़े को फेंक दिया। विदेशी टूरिस्ट ने इसका वीडियो बनाकर शेयर किया है। अब सोशल मीडिया पर रेलवे की सफाई व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।  

ForeignTourist made a video ac coach cleanliness garbage:  भारतीय रेलवे के एसी कोच से निकले भयंकर कूड़ा-करकट ने इंडियन पैसेंजर की आदतों और हरकतों की कलई खोल दी है। एक कोच की कुछ सीटों के नीचे से निकले कूड़े ने सोशल मीडिया पर कोहराम मचा दिया है। इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर रेलवे की सफाई इंतजाम पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

विदेशी टूरिस्ट ने रेलवे की गंदगी का बनाया वीडियो 

हाल ही में एक विदेशी टूरिस्ट ने AC कोच में साफ- सफाई के दौरान कर्मचारियों द्वारा कूड़ा निकालने का एक वीडियो शूट किया। इसमें सबसे सरप्राजिंग कूड़े को ठिकाने लगाने की प्रोसेस था। दरअसल सफाई कर्मचारी ने कोच से ढेर सारा कचरा निकाला और फिर इसे डोर से बाहर फेंक दिया। उस समय ट्रेन पटरी पर दौड़ रही थी। कुल मिलाकर एक जगह से कचरा निकालकर दूसरे जगह को गंदा कर दिया गया। वहीं इसका वीडियो भी बनायाा जा रहा था। लेकिन सफाई कर्मचारी को इसकी तनिक भी परवाह नहीं थी। उसने बड़ी ही लापरवाही से कचरे को ठिकाने लगा दिया।

ये भी पढ़ें- 

'धरम शायर हो सकता नहीं', जब Dharmendra की शायरी सुन अमिताभ रह गए शॉक्ड

पैसेंजर पर फूटा सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा

इस वीडियो को रैडिट पर शेयर किया गया है। इसमें विदेशी पर्यटक भारतीय रेल की दुर्दशा को बयां कर रहा है। वहीं उसने अंत में कहा कि आपका स्वागत हैं, ये इंडियन रेलवे है। वहीं अब इस पर यूजर्स ने पैसेंजर की क्लास लगाई है। उन्होंने कहा, वैसे कोच साफ सुथरा है, सीटें क्लीन हैं। और जो भी कचरा है वो आउटसाइडर है। ये सब यात्रियों की लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना रवैया है। आप किसी भी जगह को कितना साफ कर दें, यदि वहां रहने या रुकने वालों को इसकी कदर नहीं है, तो फिर कोई जगह सुथरी नहीं रह सकती है।

रेलवे की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल

रैडिट सहित सोशल मीडिया के कई अन्य प्लेटफॉर्म पर भी यह वीडियो 'How they clean trains in India' टैग के साथ जमकर शेयर किया जा रहा है, जो रेलवे की सफाई इंतजाम और 'स्वच्छ भारत' अभियान की पोल भी खोल रहा है।​

ये भी पढ़ें-

ऑटो ड्राइवर ने दिखाया बड़ा दिल, फिर Foreigner ने दिया स्पेशल गिफ्ट