
Delhi Metro Senior Citizen Slap Young Passenger: दिल्ली मेट्रो के एक यात्री ने बताया कि चार्जर गलती से गिर जाने पर एक सीनियर सिटीजन ने उसे थप्पड़ मार दिया। रेडिट पर एक पोस्ट के बाद पब्लिक व्हीकल में व्यवहार और शिष्टाचार पर बहस छिड़ गई है । दिल्ली मेट्रो के एक यात्री ने दावा किया कि एक छोटे से एक्सीडेंट के बाद एक बुजुर्ग यात्री ने उसे थप्पड़ मार दिया।
रैडिट पर अपनी अपनी आपबीती लिखते हुए यात्री ने लिखा कि वह भीड़-भाड़ वाली मेट्रो बोगी में खड़ा होकर अपना फ़ोन चार्ज कर रहा था। उसने बताया, "मैं मेट्रो में खड़ा होकर अपना फ़ोन चार्ज कर रहा था। वहीं धक्का-मुक्की भी हो रही थी, मेट्रो के हिलने-डुलने की वजह से मेरा चार्जर फिसलकर नीचे बैठे एक बुज़ुर्ग पर गिर गया। मैंने इसके लिए उनसे तत्काल ही माफ़ी मांगी, लेकिन वह बहुत गुस्सा हो गए और गाली-गलौज करते हुए मुझे थप्पड़ मार दिया।"
ये भी पढ़ें-
भारतीय रेलवे के AC कोच की हालत देख विदेशी टूरिस्ट हैरान, बनाया हमारी हरकतों का VIDEO
युवक ने आगे बताया कि हल्के से टच होने के बाद वह अपना आपा खो बैठा। "मैं उनसे पूछा, 'क्या हो गया?' वो लगातार हमसे बहस करते रहे, जब तक कि एक अनजान मेट्रो वाले ने बीच -बचाव नहीं किया। इस दौरान मैंने उससे कहा, 'उम्र का लिहाज़ कर रहा' और सच कहूं तो, अगर वह बुजुर्ग न होता, तो शायद मैं उसे थप्पड़ मार देता। मुझे पता है कि मेरी गलती थी और मैंने माफ़ी मांगी, लेकिन वह मुझे थप्पड़ कैसे मार सकता है और गाली कैसे दे सकता है ?"
ये भी पढ़ें-
ऑटो ड्राइवर ने दिखाया बड़ा दिल, फिर Foreigner ने दिया स्पेशल गिफ्ट
इस पोस्ट पर कई तरह के रिएक्शन पोस्ट पर किए गए हैं। एक शख्स ने कमेंट किया,कि यात्री की माफ़ी ही काफ़ी होनी चाहिए थी, और लिखा, "आपने माफ़ी मांग ली, यह एक एक्सीडेंट था। थप्पड़ मारने का राइट सीनियर सिटीजन के लिए मुफ़्त पास नहीं है।"
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News