सड़क पर दौड़ती एंबुलेंस से अचानक स्ट्रेचर के साथ सड़क पर आया मरीज, चौंका देगा ये वीडियो

Published : Nov 13, 2025, 03:42 PM ISTUpdated : Nov 13, 2025, 03:52 PM IST
Moving ambulance accident

सार

Patient Falls From Moving Ambulance: तमिलनाडु के कूनूर में दौड़ती एम्बुलेंस से स्ट्रेचर समेत मरीज सड़क पर सरक गया, ड्राइवर को इसका पता ही नहीं चला। इसका वीडियो अब वायरल  हो रहा है। वहीं अस्पताल मैनेजमेंट की कार्य़प्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। 

Patient Falls From Moving Ambulance: मरीज को अस्पताल पहुंचाने का सबसे सुरक्षित साधन एंबुलेंस को माना जाता है। इसमें किसी मरीज के जीवन को बचाने के लिए सुविधाएं भी होती हैं। अब लेकिन यदि एंबुलेंस में स्ट्रेचर पर लेटा मरीज दौड़ती एम्बुलेंस से सरकते हुए सड़क पर आ जाए, तो इसे आप क्या कहेंगे।

इंस्टाग्राम यूजर ने मिलनाडु के कूनूर का बताया मामला

कथित तौर पर तमिलनाडु के कूनूर से ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस का पीछे का दरवाजा खुल गया और अंदर स्ट्रेचर पर लेटा मरीज सरकते हुए सड़क पर आ गया। स्ट्रेचर में व्हील लगे हुए थे, सबसे पहले स्ट्रेचर के व्हील एंबुलेंस की सीढ़ी पर आया, इसके बाद फिर व्हील सड़क पर रोल करने लगे। देखते ही देखते पूरा स्ट्रेचर सड़क पर रन करने लगा। किसी कार में बैठे शख्स ने इसका वीडियो बना लिया।

ये भी पढ़ें- 

भारतीय रेलवे के AC कोच की हालत देख विदेशी टूरिस्ट हैरान, बनाया हमारी हरकतों का VIDEO

ड्राइवर की लापरवाही से हो जाता बड़ा हादसा 

अब इस घटना का वीडियो रैडिट सहित सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। क्लिप में देखा जा सकता है कि ड्राइवर को इस बात का अंदेशा नहीं है कि मरीज स्ट्रेचर समेत एंबुलेंस से उतर गया है। वह इसी हालत में बड़ी दूर तक एंबुलेंस दौड़ाता रहा, वहीं स्ट्रेचर भी सड़क पर आड़ा तिरछा चलता रहा। ये तो गनीमत रही कि किसी गाड़ी से स्ट्रेचर नहीं टकराया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता है।

 

 

ये भी पढ़ें-

ऑटो ड्राइवर ने दिखाया बड़ा दिल, फिर Foreigner ने दिया स्पेशल गिफ्ट

तमिलनाडु के कूनूर इलाके की बताई जा रही इस घटना में एम्बुलेंस चालक की लापरवाही साफ दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसके लिए अस्पताल प्रबंधन को भी जिम्मेदार ठहराया है। वहीं कुछ लोगों ने वाहन में अटेडेंट के ना होने पर सवाल उठाए हैं। 

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

नदी में खड़े दूल्हा-दुल्हन, इसी बीच वेडिंग प्लानर ने कर दिया भयानक ब्लंडर-VIDEO VIRAL
यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो