
Patient Falls From Moving Ambulance: मरीज को अस्पताल पहुंचाने का सबसे सुरक्षित साधन एंबुलेंस को माना जाता है। इसमें किसी मरीज के जीवन को बचाने के लिए सुविधाएं भी होती हैं। अब लेकिन यदि एंबुलेंस में स्ट्रेचर पर लेटा मरीज दौड़ती एम्बुलेंस से सरकते हुए सड़क पर आ जाए, तो इसे आप क्या कहेंगे।
कथित तौर पर तमिलनाडु के कूनूर से ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस का पीछे का दरवाजा खुल गया और अंदर स्ट्रेचर पर लेटा मरीज सरकते हुए सड़क पर आ गया। स्ट्रेचर में व्हील लगे हुए थे, सबसे पहले स्ट्रेचर के व्हील एंबुलेंस की सीढ़ी पर आया, इसके बाद फिर व्हील सड़क पर रोल करने लगे। देखते ही देखते पूरा स्ट्रेचर सड़क पर रन करने लगा। किसी कार में बैठे शख्स ने इसका वीडियो बना लिया।
ये भी पढ़ें-
भारतीय रेलवे के AC कोच की हालत देख विदेशी टूरिस्ट हैरान, बनाया हमारी हरकतों का VIDEO
अब इस घटना का वीडियो रैडिट सहित सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। क्लिप में देखा जा सकता है कि ड्राइवर को इस बात का अंदेशा नहीं है कि मरीज स्ट्रेचर समेत एंबुलेंस से उतर गया है। वह इसी हालत में बड़ी दूर तक एंबुलेंस दौड़ाता रहा, वहीं स्ट्रेचर भी सड़क पर आड़ा तिरछा चलता रहा। ये तो गनीमत रही कि किसी गाड़ी से स्ट्रेचर नहीं टकराया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता है।
ये भी पढ़ें-
ऑटो ड्राइवर ने दिखाया बड़ा दिल, फिर Foreigner ने दिया स्पेशल गिफ्ट
तमिलनाडु के कूनूर इलाके की बताई जा रही इस घटना में एम्बुलेंस चालक की लापरवाही साफ दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसके लिए अस्पताल प्रबंधन को भी जिम्मेदार ठहराया है। वहीं कुछ लोगों ने वाहन में अटेडेंट के ना होने पर सवाल उठाए हैं।