
Bhagwant Mann Criticism PM Modi Foreign Visits: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे पर तंज कसते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मजाकिया तरीके से उनपर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी लगातार विदेशी दौरे कर रहे हैं, लेकिन देश के 140 करोड़ लोगों की समस्याओं को नजरअंदाज कर रहे हैं।
भगवंत मान ने अजीबोगरीब तरीके से देशों जैसे "मैग्नेशिया," "गैल्वेसिया," और "टार्वेसिया" का नाम लेकर पीएम मोदी की विदेश यात्राओं विनोद किया। उन्होंने कहा कि ये देश ऐसे हैं जिनकी आबादी महज 10,0000 से 10000 की है। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी इतने छोटे देशों से सबसे बड़े अवार्ड हासिल करते हैं, जबकि भारत में तो 10,000 की संख्या में जेसीबी (भारी मशीन) को देखने ही जुट जाती हैं, जिससे उनकी छोटे देशों की यात्रा करना बिल्कुल असंगत लगती है। मान के भाषण में खूब हंसी ठहाका गूंजा, जिसकी वजह से कई इंटरनेट यूजर्स ने उन्हें पुराना 'कॉमेडियन' बताया है।
ये भी पढ़ें-
भारतीय रेलवे के AC कोच की हालत देख विदेशी टूरिस्ट हैरान, बनाया हमारी हरकतों का VIDEO
भगवंत मान ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि बीते 11 वर्षों में मोदी ने एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की, जो लोकतंत्र में उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी जी देशवासियों की समस्याओं के बजाय विदेश दौरे पर ज्यादा रहते हैं, जिससे केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मान के इस बयान के बाद बीजेपी ने इसे " गैरजिम्मेदारानां" और "दोस्त देशों के साथ भारत के रिश्तों को नुकसान पहुंचाने वाला" बताया है। सोशल मीडिया पर भी भगवंत मान को कॉमेडियन बताया जा रहा है।
हालांकि, भगवंत मान ने अपने बयान पर टिके हुए हैं। वे इससे पहले भी पीएम मोदी के विेदेश दौरों की आलोचना कर चुके हैं। दिल्ली की सत्ता गवां चुकी आमआदमी पार्टी अब केवल पंजाब की सत्ता में है। लेकिन उनके नेताओं पर अक्सर बड़बोलेपन के आरोप लगते रहे हैं।
ये भी पढ़ें-
ऑटो ड्राइवर ने दिखाया बड़ा दिल, फिर Foreigner ने दिया स्पेशल गिफ्ट