Viral Video: न पर्स चोरी हुआ न चेन, चोर ऐसी चीज लेकर भागा जिसने कर दिया हैरान

Published : Jun 27, 2025, 04:28 PM IST
viral video

सार

दिनदहाड़े चोरी के हैरान कर देने वाले वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, जिसमें एक चोर भीड़भाड़ वाले इलाके में चलती कार का हिस्सा चुराकर फरार हो जाता है। जानें वायरल वीडियो की पूरी कहानी और यूजर्स के मजेदार रिएक्शन।

इंडिया में चोरी होना बहुत आम बात है। कब बगल से कुछ लेकर चला जाए पता ही नहीं लगेगा लेकिन आजकल चोरों ने समय के साथ चीजें चुराने के तरीकों में भी बदलाव कर दिया है। अब वो पहले से निडर तो ही गए हैं साथ ही ऐसी चीजें करते हैं जो सोचने के साथ दिल में एक डर भी पैदा करती हैं। आखिर हम कितना सुरक्षित है, सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो वायरल है। जहां चोरी किसी घर पर नहीं बल्कि चलते रोड पर की गई। ध्यान देने वाल बात ये है, चोर ने पर्स या फिर ज्वेलरी चुराई पर चलती गाड़ी पर हाथ साफ कर दिया। आखिर ये उसने कैसा किया, उसके लिए भी ये वीडियो देखना पड़ेगा-

चलती गाड़ी पर साफ किया हाथ

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है। घटना एक भीड़भाड़ वाले इलाके की है। जहां गाड़ियां आ-जा रही हैं। रास्ते में जाम लगा हुआ है। धीरे-धीरें कार आगे बढ़ रही हैं। इसी बीच एक लड़का दौड़ते हुए आता है और आगे चल रही कार का थोड़ा सा हिस्सा लेकर फरार हो जाता है। इस दौरान रोड पर खड़े किसी शख्स ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। घटना कब है और किस जगह है। इस बारे में कोई जानकारी पर है। पर ये वीडियो इंस्टाग्राम पर im.hemant_paswan89gkp की आईडी से शेयर किया गया है।

हंसी से लोटपोट हुए यूजर्स

दिन दहाड़े चोरी की इस घटना ने यूजर्स को हैरान कर दिया। कई यूजर्स ने लिखा- ये तो चोरों का सरदार है। जिसे किसी से डर नहीं लगता है। बहुत से लोगों ने कहा, अब इंसान क्या चलती हुई कार भी सेफ नहीं है, ऐसा करके लोगों को क्या मिलता है। बहुत से लोगों ने इस वीडियो स्क्रिप्टेड बताया और लिखा-आखिर उस इंसान को कैसा पता कि इसी कार का हिस्सा ले जाया सकता है, जबकि अलग-बगल और भी गाड़िया हैं। खैर, इस वीडियो पर आपका क्या कहना है रिएक्शन देकर जरूर बताएं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Burj Khalifa बन गया भारतीय बच्चे का फैन, दुनियाभर में वायरल हो रहा ये वीडियो
विदेशी टूरिस्ट की गिटार पर बनारसी बाबू का देसी डांस, दिन बना देगा वायरल वीडियो