नहीं देखा होगा गैस जलाने का ये जुगाड़, आप भी पकड़ लेंगे माथा, देखें Viral Video

Published : Jun 27, 2025, 04:10 PM IST
viral video

सार

भारत में जुगाड़ के अनोखे तरीके सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हाल ही में एक शख्स ने मच्छर मारने वाली बैट से गैस चूल्हा जलाकर सबको हैरान कर दिया। जानिए ऐसे देसी जुगाड़ के बारे में, जो हंसी के साथ-साथ सुरक्षा पर भी सवाल उठाते हैं।

भारत में हर चीज का जुगाड़ पॉसिबल है। पैसे बचाने की बात हो या फिर टाइम की कुछ ना कुछ अनोखा देखने को मिल ही जाता है। सोशल मीडिया पर ऐसे कई पोस्ट वायरल भी होते रहते हैं। जो दिमाग का दही कर देते हैं और समझ नहीं आता है आखिर ये कैसे हो सकता है। वैसे आपने भी एक से बढ़कर एक वीडियो देखे होंगे लेकिन इन दिनों ऐसे वीडियो ने धूम मचाई जिसे देख हंसी तो आ रही है पर सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा हो रहा है।

हर घर में गैस होती है और उसे जलाने के लिए माचिस और लाइटर का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इस वीडियो में ऐसी चीज का यूज किया गया है। जिसके बारे में शायद ही किसी ने कभी सोचा होगा। सबसे पहले ये वीडियो देखें-

मच्छर मारने वाले बैट आया काम

वीडियो में देखा जा सकता है। जब गैस जलाने के लिए शख्स के पास कुछ नहीं बचा तो उसने मॉस्किटो बैट का सहारा ले लिया। बैट से चिंगारी निकलते ही गैस जल गई। ये जुगाड़ शायद ही किसी ने सोचा होगा। हालांकि ये वीडियो कब और कहां का है। ये कोई जानता इसे सोशल मीडिया पर raxarmy07 हैंडल द्वारा शेयर किया गया है।

नेटिजन्स ने दिया रिएक्शन

वीडियो पर अभी हजारों लाइक्स और मिलियन व्यूज आ चुके हैं। जबकि लोग भी एक से बढ़कर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा- ऐसे आइडिया इंडिया के बाहर तो नहीं जाना चाहिए। एक ने दावा किया ये कोई बैचलर का घर है। जहां गैस जलाने के लिए माचिस तक नहीं है। अन्य लिखते हैं- भाई ने फिजिक्स में पीएचडी से भी आगे की पढ़ाई कर रखी है। हालांकि ये वीडियो भले लोगों को हंसा रहो पर ये सुरक्षा पर सवाल भी खड़ा करता है। इस तरह गैस के साथ खिलवाड़ करना किसी हादसे का सबब भी बना सकता है। फिलहाल इस बारे में आपके क्या कहना है, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

विदेशी टूरिस्ट की गिटार पर बनारसी बाबू का देसी डांस, दिन बना देगा वायरल वीडियो
Watch Video: चीख सुनकर पहुंचे पड़ोसी, कुत्ते के पिंजरे में तड़प रही थी 22 साल की लड़की