मीटिंग से ग़ायब 99 कर्मचारियों को बॉस ने किया बर्खास्त, अब कंपनी में सिर्फ़ 11 लोग

ऑफिस में मीटिंग आम बात है। लेकिन एक मीटिंग में सिर्फ़ 11 लोग ही शामिल हुए। बाकी 99 कर्मचारी गायब थे। इससे बॉस का पारा चढ़ गया। मीटिंग खत्म होते ही 99 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया।
 

न्यूयॉर्क: हर ऑफिस में मीटिंग होना कोई नई बात नहीं है। कुछ कंपनियों में तो काम से ज़्यादा मीटिंग होती है, ऐसा अक्सर सुनने को मिलता है। वर्चुअल मीटिंग या ऑफिस में आमने-सामने की मीटिंग, कई तरह की मीटिंग होती हैं। एक कंपनी रोज़ाना अपने कर्मचारियों की मीटिंग करती थी। सुबह मीटिंग शुरू हुई। लेकिन 110 कर्मचारियों वाली कंपनी में सिर्फ़ 11 लोग ही मीटिंग में दिखे। इससे CEO भड़क गए। मीटिंग खत्म होते ही बॉस ने सख्त फैसला लिया। मीटिंग में शामिल न होने वाले 99 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया।

अमेरिका की एक कंपनी में ये सामूहिक बर्खास्तगी हुई है। कंपनी के CEO बाल्डविन ने ये फैसला सुनाकर सबको चौंका दिया है। इस घटना के बारे में एक Reddit यूजर ने बताया है। उन्होंने बताया कि इंटर्नशिप शुरू करने के कुछ ही घंटों बाद उन्हें निकाल दिया गया।

Latest Videos

कंपनी की मीटिंग को ज़्यादातर लोगों ने गंभीरता से नहीं लिया। लेकिन कर्मचारियों की इस लापरवाही को CEO ने गंभीरता से लिया। मीटिंग खत्म करके उन्होंने मीटिंग में शामिल न होने वाले 99 लोगों को सख्त संदेश भेजकर उन्हें नौकरी से निकाल दिया। 'प्यारे टीम मेंबर्स, मैं कंपनी का CEO बाल्डविन। ये उन लोगों के लिए आधिकारिक सूचना है जो सुबह की मीटिंग में शामिल नहीं हुए। आप सभी को कंपनी से बर्खास्त किया जाता है। आप कंपनी जॉइन करते वक़्त किए गए एग्रीमेंट को भूल गए हैं। मीटिंग में शामिल न होकर आपने कंपनी के नियमों का उल्लंघन किया है।' ये लंबा-चौड़ा संदेश बॉस ने 99 कर्मचारियों को भेजा।

ये संदेश यहीं खत्म नहीं हुआ। 'इस क्षण से, आपके साथ कंपनी के सभी एग्रीमेंट रद्द किए जाते हैं। कंपनी की सारी चीज़ें वापस जमा कर दें और सभी अकाउंट्स से साइन आउट कर लें। कंपनी के प्लेटफॉर्म से खुद को हटा लें। आपको अपना भविष्य और करियर बनाने का मौका दिया था। लेकिन आपने इसे गंभीरता से नहीं लिया। 110 लोगों की कंपनी में सिर्फ़ 11 लोग ही मीटिंग में शामिल हुए। ये 11 लोग ही कंपनी के साथ बने रहेंगे। बाकी सभी को तुरंत कंपनी छोड़नी होगी।' ये ईमेल सभी को भेजा गया।

सोशल मीडिया पर ये घटना खूब चर्चा में है। कई लोगों ने कमेंट किए हैं। कुछ का कहना है कि अगर 99 लोग मीटिंग में शामिल नहीं हुए, तो इसका मतलब है कि मीटिंग की सूचना ठीक से नहीं पहुंची। या फिर मीटिंग में कोई ख़ास बात नहीं होनी थी। कुछ लोगों ने कहा कि रोज़ मीटिंग होती है, ऐसे में बॉस का अचानक आना ऐसा ही करता है। कई लोगों ने अपने अनुभव भी शेयर किए। कई कर्मचारियों ने बताया कि मीटिंग में शामिल होने पर बॉस ने उन्हें डांट लगाई थी। कुछ का कहना है कि मीटिंग में गंभीरता से शामिल होना ज़रूरी था, ये कर्मचारियों की गलती है। वहीं कुछ का मानना है कि मीटिंग में शामिल न होने पर नौकरी से निकालना बॉस की गलती है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से Kejriwal - Hemant Soren के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market