वायरल न्यूज, emotional viral video foreign daughter in law hugs in saas and sasur । बच्चों को लेकर मां-बाप हर उम्र में पजेसिव रहते हैं। वे हर वक्त उनकी चिंता करते हैं। पेरेंटस जब खुद जवान होते है, उनके हाथ- पैर, शरीर ठीक से काम कर रहे होते हैं तो वो बच्चों को उनकी पसंद की जगह जॉब करने के लिए भेज देते हैं। लेकिन एक बार जब बच्चे महानगरों या विदेश में सैटल हो जाते हैं तो फिर उनकी वही दुनिया बन जाती है। वे फिर अपने देश या गांव तफरी करने के लिए ही आते हैं, ऐसे में बूढ़े हो चुके मां-बाप के जिंदगी में उनका इंतजार करना ही रह जाता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो इस बात को गहराई से समझाता है कि पेरेंटस की लाइफ में बच्चों की क्या जरुरत और अहमियत होती है।
Loveleen Vats इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विदेशी बहू सबसे पहले अपनी सास के गले लगकर उनसे विदाई लेती है। इस दौरान सास की आंखें छलछला जाती हैं। दोनों काफी देर तक एक दूसरे को हग करते हैं। इसके बाद ये बहू अपने ससुर से भी गले लगती है, ससुर ऐसा करने से थोड़ा संकोच भी करते हैं लेकिन बिछड़ने का गम उसकी आंखों में साफ देखा जा सकता है। बहू को हग करते समय ससुर भी एकदम इमोशनल हो जाते हैं। दोनों काफी देर तक एक दूसरे को गले लगाए दिखते हैं। इस बीच पोता भी आ जाता है। जो मां को दुलारता है।
वीडियो के बैकग्राउंड में बॉर्डर फिल्म का गाना सुनाई दे रहा है, मैं एक दिन आउंगा, मैं एक दिन आउंगा, अपने गांव वतन की छांव में, जो वादा किया वो निभाउंगा....इस इमोशनल वीडियो पर फैंस जमकर कॉमेन्ट कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- हम भी परिवार से दूर रहते हैं तो समझते हैं कितने भावुक पल होते हैं विदाई के । दूसरे ने कॉमेन्ट किया- जहाज के टायर जब वतन की जमीन को छोड़ते हैं उस वक्त की उदासी हमने भी महसूस की है, दिल अपने वतन मे छोड़कर खाली जिस्म लेकर उड़ान भरनी पड़ती है ।
ये भी पढ़ें-
दुल्हन की बेताबी देख दूल्हा हैरान, वायरल हुआ रोमांटिक वीडियो