रील बनाने के चक्कर में गंवा दी चेन, अब नहीं करेंगी ऐसी गलती, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Published : Mar 24, 2024, 09:42 PM IST
snatching

सार

सोशल मीडिया पर रील बना रही महिला के साथ बीच सड़क पर चेन स्नैचिंग हो गई। बाइकसवार बदमाश महिला की चेन खींचकर भाग निकला।

वायरल डेस्क। सोशल मीडिया पर रोजाना कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं। कई वीडियो काफी मजेदार होते हैं लेकिन फिलहाल जो वीडियो वायरल हो रहा है वह एक सीख भी दे रहा है। रील बनाने के शौकीनों के लिए ये वीडियो किसी सबक से कम नहीं है। वायरल वीडियो में सड़क पर रील बना रही महिला के साथ चेन छिनैती हो गई है। बाइक सवार महिला की चेन खींचकर भाग निकलता है।

सड़क पर सूट पहने महिला बना रही थी रील 
सोशल मीडिया पर आजकर रील बनाने का चलन काफी तेजी से चला हुआ है। यूथ तो आए दिन नई-नई रील्स बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते रहते हैं। रील बनाने में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं। वह भी रील्स बनाकर अपने सोशल मीडिया पर डालती रहती हैं। फिलहाल वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक महिला सड़क पर सूट पहने कोई रील शूट कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार आता है और रील बना रही महिला की चेन खींचकर भाग जाता है।

 पढ़ें.एक तरफ मगरमच्छ तो दूसरी तरफ शेरनी, बीच में फंसा हिरण, फिर जो हुआ...वीडियो वायरल 

तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
वायरल वीडियो गाजियाबाद जिले का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में चेन स्नैचिंग के दौरान महिला ये भी कहते नजर आ रही है कि चेन के साथ मंगलसूत्र भी ले गया लुटेरा। इस वीडियो को 32 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। हांलाकि यूजर्स कह रहे हैं कि ये वीडियो स्क्रिप्टेड है। कुछ यूजर्स ये भी कमेंट कर रहे हैं कि स्क्रिप्टिंग अच्छी नहीं की गई है। 

देखें वीडियो
 

 

PREV

Recommended Stories

Viral Video: कमर और सिर पर तलवार रखकर लड़की ने किया गजब का बेली डांस
ऑटो रिक्शा का गजब नजारा, विदेशी टूरिस्ट ने शेयर किया धांसू वीडियो