अब तो सुन लीजिए भगवान, अच्छे नंबर पाने के लिए बच्चों ने किया कुछ ऐसा, वायरल हुआ वीडियो

Published : Mar 07, 2024, 04:41 PM ISTUpdated : Mar 07, 2024, 04:42 PM IST
havan.

सार

सोशल मीडिया पर कुछ स्कूली बच्चों का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में प्राइमरी क्लास के कुछ बच्चे परीक्षा में अच्छे नंबर पाने के लिए हवन पूजन करते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो पर लाखों कमेंट्स आ रहे हैं।

वायरल डेस्क। सोशल मीडिया पर रोजाना हमें हजारों वीडियो देखने को मिलते हैं। कई सारे इमोशनल वीडियो भी रहते हैं जो दिल को छू जाते हैं तो कुछ मजेदार वीडियो भी देखने को मिलते हैं। फिलहाल बच्चों को कुछ ऐसा ही मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर फिलहाल वायरल हो रहा है। वीडियो में बच्चों को विधिवत हवन पूजन करते दिखाया जा रहा है। खास बात ये है कि ये हवन बच्चे परीक्षा में अच्छे नंबर पाने के लिए कर रहे हैं। वीडियो पर यूजर कई सारे कमेंट्स कर रहे हैं। 

भगवान भरोसे ही परीक्षा
साल भर पढ़ाई न करने पर स्टूडेंट की परीक्षा का सारा दारोमदार भगवान पर ही आ जाता है। वायरल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। वीडियो में दिख रहे प्राइमरी स्कूल के बच्चे इस बार अपनी परीक्षा और रिजल्ट दोनों के लिए भगवान पर ही निर्भर हैं। यही वजह है कि वह बड़ी शिद्दत के साथ बाकायदा अग्निकुंड भगवान के लिए हवन कर रहे हैं। 

पढ़ें 'बदमाश' है सऊदी का ये पहला रोबोट, महिला रिपोर्टर को ऐसे किया टच, वायरल हुआ वीडियो

हर सब्जेक्ट के लिए किया हवन
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि तीन बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म में अग्निकुंड बनाकर बाकायदा हवन कर रहे हैं। बच्चे हर सब्जेक्ट में बढ़िया मार्क्स पाने के लिए हवन की आहुति देने के दौरान हर मंत्र पर विषयवार कॉपी को उठाकर हवन करते हैं। नंबर पाने के लिए उनकी ये ट्रिक सोशल मीडिया यूजर को काफी पसंद आ रही है।

हंसते-हंसते यूजर भी लोटपोट
सोशल मीडिया पर छोटे बच्चों का नंबर पाने के लिए भगवान से पूजन और हवन का वायरल वीडियो देखकर लोगों की हंसी छूट जा रही है। वीडियो को 9 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं। यूजर भी कमेंट कर रहे हैं, एक लिख रहा है कि अब इनको 99 नंबर पाने से कोई नहीं रोक सकता। 

देखें वीडियो
 

 

PREV

Recommended Stories

आसमान से होगी रंगीन रोशनी की बरसात? नोट करें डेट और टाइम
MBBS छात्रा की शर्मनाक करतूत, जूनियर टीम से हारी तो किया कांड, वीडियो देख बोले लोग शर्म करो